HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 24 April 2018

धार कलेक्टर श्री सिंह ने जानी लोगों की समस्याएं कई आवेदनों का मौके पर ही किया निराकरण

धार कलेक्टर श्री सिंह ने जानी लोगों की समस्याएं कई आवेदनों का मौके पर ही किया निराकरण 

संजय शर्मा हेलोधार
    धार, 24 अप्रैल 2018 कलेक्टर दीपक सिंह ने मंगलवार 24 अप्रैल 2018 को जिला पंचायत सभाकक्ष में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में एसडीएम शंकरलाल सिघाडे, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी  संजय तिवारी एवं तसीलदार धार श्री शिवराम कनासे ने भी सहयोग किया। कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में आए आवेदकों के कई आवेदनों को मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर निराकरण किया तथा शेष  आवेदनों की समय सीमा तय कर संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देशित किया। 
अगले सप्ताह जनसुनवाई होगी नवीन व्यवस्था से, विभागवार लगेंगी टेबले 
  कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि जनसुनवाई में आऐ आवेदकों की सुविधा की दृष्टि से अगले सप्ताह से जनसुनवाई में नवीन व्यवस्था लागू की जाएगी। जिसमें आवेदनों की प्रविष्टि हेतु 3-4 कम्प्यूटर स्थापित किए जावेंगे। कम्न्यूटर में आवेदन की प्रविष्टि के साथ ही दो प्रति में प्राप्ति रसीद प्रदान की जाएगी, जिसमें से एक प्रति आवेदक को दी जावेगी एवं दुसरी प्रति आवेदन के साथ लगाई जावेगी। इसी प्रकार जनसुनवाई में प्रत्येक विभागवार टेबल स्थापित कर विभाग को एक क्रमांक निर्धारित किया जावेगा। जनसुनवाई में आने वाले आवंेदक के आवेदन पर टेबल क्रमांक लिख कर दिया जाऐगा, ताकि आवेदक सीधे उस विभाग की टेबल पर पहुॅंच कर आवेदन दे सके। इस नवीन व्यवस्था से आवेदकों को सुविधा होगी तथा उसकी मांग/समस्या का त्वरित निराकरण भी मौके पर ही हो सकेगा। 

No comments:

Post a Comment