प्रसिद्ध पांच संतो को मिला प्रदेश सरकार की और से राज्यमंत्री का दर्जा
राष्ट्र संत डॉ भय्यूजी महाराज ,संत श्री नर्मदानन्द जी महाराज,संत श्री हरिहरानंद जी महाराज,संत श्री कम्यूटर बाबा ,श्री योगेंद्र महंत
संजय शर्मा संपादक हैलो-धार
भोपाल- मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रसिद्ध पांच संतो को मिला प्रदेश सरकार की और से राज्यमंत्री का दर्जा । इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इन प्रसिद्ध पांच संतो के नाम हैं राष्ट्र संत डॉ भय्यूजी महाराज ,संत श्री नर्मदानन्द जी महाराज,संत श्री हरिहरानंद जी महाराज,संत श्री कम्यूटर बाबा ,श्री योगेंद्र महंत। दरअसल, राज्य सरकार द्वारा 31 मार्च को प्रदेश के विभिन्न चिन्हित क्षेत्रों में विशेषतः नर्मदा किनारे के क्षेत्रों में वृक्षारोपण, जल संरक्षण तथा स्वच्छता के विषयों पर जन जागरूकता का अभियान निरंतर चलाने के लिए विशेष समिति गठित की गई है।
राज्य सरकार की योजना आर्थिक एंव सांख्यिकी विभाग ने एक आदेश जारी कर इस समिति के विशेष सदस्य राष्ट्र संत डॉ भय्यूजी महाराज ,संत श्री नर्मदानन्द जी महाराज,संत श्री हरिहरानंद जी महाराज,संत श्री कम्यूटर बाबा ,श्री योगेंद्र महंत को राज्यमंत्री का दर्जा प्रदान किया है
No comments:
Post a Comment