HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 5 March 2018

जिला अभिभाषक संघ धार द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया

जिला अभिभाषक संघ धार द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया

 संजय शर्मा संपादक "हैलो -धार न्यूज़"
        धार-  धारजिला अभिभाषक संघ द्वारा एक मिला-जुला होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें अभिभाषक संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का पदभारग्रहण , होली मिलन एवं चतुर्थ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णु कुमार सोनी के धार से स्थानांतरित होने पर बिदाई के कार्यक्रम आयोजित किये गये । समारोह में मुख्य अतिथि प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरि शरण यादव थे कार्यक्रम के विशेष अतिथि जिला कलेक्टर श्रीमन शुक्ला एवं जिला पुलिस अघीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह थे , कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष हितैष ठाकुर ने की 
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिशरण यादव ने कहा कि “ स्थानांतरित न्यायाधीष विष्णु कुमार सोनी के साथ कार्य करने के दौरान अच्छा अनुभव रहा वे कड़ी मेहनत से कार्य करने वाले न्यायाधीश है। ”
      कार्यक्रम के विशेष अतिथि धार जिला कलेक्टर श्रीमन शुक्ला ने “ नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि जिला प्रशासन के लिए हितैष ठाकुर अभिभाषक संध का चेहरा हैं जो सदैव अभिभाषको के हितो के लिए बात करते रहते है , और शायद इसीलिए आपने उन्हे दूसरी बार चुना है। ” 
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष हितैष ठाकुर ने कहा कि “ होली के अवसर पर जब खुशी से गले मिलते हैं तो सारी पुरानी बातों को भूलकर मन निर्मल हो जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी व्यक्ति के स्थानातरित होने के बाद बिदाई समारोह मेें की गई प्रशंसा उसके कार्यो का ईनाम होती है। ”
      कार्यक्रम के विषेष अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि “ मै कहीं भी रहू धार जिले के अभिभाषकों से मेरा संबंध अटूट रहेगा और श्री विष्णु सोनी साहब से मेरा पारिवारिक संबंध पिछले कई वर्षो से रहा है , धार में भी रहा , आगे भी रहेगा । ” 
      कार्यक्रम में अभिभाषकगण वल्लभ विजयवर्गीय , निसार अहमद , नंदा बुर्से , मिर्जा मेहमूद बेग , आदि ने होली के रस से सराबोर रचनाए प्रस्तुत कर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया । 
    समारोह के प्रारंभ में जिला अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष सुनील तिवारी , सचिव संतोषजाट , सहसचिव अतुलसिंह ठाकुर , वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य सुश्री सपना फुगे व नरेन्द्र मुकाती , कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य संजय सनवेर वरिष्ठ अभिभाषकगण सर्वश्री एन एम शर्मा , शषि श्रीवास्तव , असलम खान , बी. आर. चैहान , उदय वड़नेरकर , सुरेश जलोदिया , लीलाधर दांडक , संजय अग्रवाल , आनंदीलाल व्यास , सतीश ठाकुर , शरद पुरोहित , द्वारा मंचासीन अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया गया।कार्यक्रम का संचालन सचिव संतोष जाट ने किया। तथा आभार सहसचिव अतुलसिंह ठाकुर ने किया। 

No comments:

Post a Comment