नपा सीएमओ को भाजपा पार्षदों ने बस स्टेण्ड को आधुनिक व बड़ा विकसित करने के संबंध में सौंपा प्रस्ताव
धार- शनिवार को नपा कार्यालय में साधारण सभा की बैठक रखी गई थी, बैठक के बाद भाजपा पार्षदों ने नपा सीएमओ को एक आवेदन सौंपा। प्रस्ताव स्वरूप आवेदन में बताया कि धार नगर का बस स्टेण्ड शहर के मध्य होकर बढ़ती हुई जनसंख्या के हिसाब से जगह की कमी महसूस कर रहा है, बस स्टेण्ड पर जाम की स्थिति सदैव निर्मित होती है। वर्तमान में बस स्टेण्ड से लगी हुई पुलिस विभाग की भूमि जिसपर वर्षों पुराने बने जीणषीर्ण शासकीय आवास को विभाग द्वारा तोड़ा गया है, तथा नवीन आवास बनाने की विभाग की मंषा है। ऐसे में सभी पार्षद यह प्रस्ताव प्रस्तुत करते है, कि पुराने आवास गृहों के टूटने से रिक्त हुई भूमि में से कुछ भूमि नगर पालिका को आवंटित होकर शहर की आबादी तथा बसों को दृष्टिगत रखते हुए बड़ा व आधुनिक बस स्टेण्ड का निर्माण करवाया जाए।
प्रस्ताव का वाचन क्षेत्रिय पार्षद विपिन राठौर ने किया, इस दौरान विधायक नीना वर्मा, नपा उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवनिया, नेता प्रतिपक्ष अजय फकीरा, सांसद प्रतिनिधि आशीष गोयल, पार्षद मनीष प्रधान, कुसुम राठौर, हुकुम लश्करी, कमल दुबे, राजेश सिसौदिया, रवि मेहता, आकाश सोनी, अनिता अग्रवाल, हेमलता देवड़ा, पूजा र्मार्य, पुष्पा चावड़ा, जमना निनामा मौजूद थी। ज्ञात रहे कि इसी माह धार विधायक नीना वर्मा द्वारा की प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर बस स्टेण्ड को आधुनिक करने की मांग रखी थी।
प्रस्ताव का वाचन क्षेत्रिय पार्षद विपिन राठौर ने किया, इस दौरान विधायक नीना वर्मा, नपा उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवनिया, नेता प्रतिपक्ष अजय फकीरा, सांसद प्रतिनिधि आशीष गोयल, पार्षद मनीष प्रधान, कुसुम राठौर, हुकुम लश्करी, कमल दुबे, राजेश सिसौदिया, रवि मेहता, आकाश सोनी, अनिता अग्रवाल, हेमलता देवड़ा, पूजा र्मार्य, पुष्पा चावड़ा, जमना निनामा मौजूद थी। ज्ञात रहे कि इसी माह धार विधायक नीना वर्मा द्वारा की प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर बस स्टेण्ड को आधुनिक करने की मांग रखी थी।
No comments:
Post a Comment