तीन दिवसीय जिला स्तरीय कृषि मेला 17 से 19 मार्च तक
विभागीय योजनाओं की गतिविधियों से कृषकों को अवगत कराऐगेसंजय शर्मा संपादक "हैलो -धार न्यूज़"
धार, 03 मार्च, कलेक्टर श्रीमन् शुक्ला ने बताया कि तीन दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम, कृषि मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन उदय रंजन क्लब मैदान धार में दिनांक 17 मार्च से 19 मार्च 2018 तक आयोजित किया जावेगा। जिसमें कृषि मेले में कृषि, संबंद्ध एवं अन्य विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई जावेगी। मेले में प्रतिदिन कृषि विज्ञान केन्द्र, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, पशुपालन एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ कृषि विज्ञानिकों द्वारा आधुनिक कृषि तकनीकी, पाॅंच वर्षो में कृषको की आय दुगनी करने के संबंध में व्यख्यान एवं परिचर्चा के माध्यम से कृषकों को जानकारी उपलब्ध कराई जावेगी।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे उक्त तीन दिवसीय कृषि मेला एवं प्रदर्षनी में अपने विभागीय योजनाओं की गतिविधियों से कृषकों को अवगत करावे। साथ ही अपने विभागों में संचालित योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जावे। प्रदर्शनी में कृषकों के लिए शासन द्वारा उनके हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान की जावेगी।
No comments:
Post a Comment