HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 27 February 2018

डॅाक्टर के घर पर चोरी करने वाली नौकरानी धार क्राईम ब्रांच के गिरफ्त में

    डॅाक्टर के घर पर चोरी करने वाली नौकरानी धार क्राईम ब्रांच के गिरफ्त में

       आरोपिया ने की थी कीमती आभूषणों एवं 3,75,000/-रूपये की चोरी।


         धार - पुलिस अधीक्षक जिला धार बीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा जिले में बढती चोरियों पर अंकु्श लगाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. रायसिंह नरवरिया एवं सचिन शर्मा तथा क्राईम ब्रांच धार प्रभारी संतोष पाण्डेय को उचित निर्देश दिया जाकर प्रभावी कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
       दिनांक 26.02.2018 को मुखबिर द्वारा क्राईम ब्रांच धार को सूचना मिली कि डॅाक्टर रफीक शेख के घर पर चोरी करने वाली नौकरानी नजमाबाई कुछ देर में धार बस स्टेण्ड से बस में बैठकर इन्दौर की ओर जाने वाली है। मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच धार एवं थाना कोतवाली धार की संयुक्त टीम ने बस स्टेण्ड धार पर आने जाने वाली बसों की चेकिंग करते हुए नजमाबाई पति रईश जाति मौरमी(पठान) उम्र 30 साल निवासी वार्ड क्रमांक 14 उटावद दरवाजा धार को पूछतॅाछ हेतु अपने साथ लेकर थाना कोतवाली आई।
    विगत दिनों डॅाक्टर रफीक निवासी 88 श्रीनगर कालोनी धार ने थाना कोतवाली धार पर आकर रिपोर्ट किया कि मेरे घर पर काम करने वाली नौकरानी नजमाबाई पति रईश जाति मौरमी(पठान) उम्र 30 साल निवासी वार्ड क्रमांक 14 उटावद दरवाजा धार द्वारा दिनांक 25.01.2018 को मेंरे बेडरूम में रखी गोदरेज की अलमारी से 3,75,000/- रूपये (तीन लाख पिचैत्तर हजार रूपये)चुराकर भाग गई है। उपरोक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली धार के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। दौराने विवेचना आरोपिया नजमाबाई की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली धार के द्वारा काफी प्रयास किये गये, किन्तु आरोपिया पुलिस की गिरफ्त से बाहर रही थी।
       आरोपिया नजमाबाई से महिला पुलिस अधिकारी द्वारा सख्ती से पूछताछ करते आरोपिया नजमाबाई ने बताया कि मेरे घर की माली स्थिति खराब होने से मैं करीबन 7 महिने से डॅाक्टर रफीक शेख के घर पर साफ सफाई एवं खाना बनाने का काम करती थी। तीन माह पूर्व मुझे टायफाइट हो जाने से इलाज हेतु सरकारी अस्पताल धार गई थी। वहाँ पर तोहिद बाबा मुझे मिला, उसने बताया कि मैं हरियाणा का रहने वाला हू तथा कई साल से धार में रहकर झाड फूकी एवं इलाज करता हू। व बाबा ने मुझे बोला कि तुझ पर भूत-प्रेत का साया है, तु मेरे घर मसूरिया तालाब पर शाम को आना, मैं तुझे सही कर दूंगा। बाबा की बात पर विश्वास कर मैं शाम को उसके घर इलाज हेतु गई। तोहिद बाबा ने मुझे ताबिज दिया। मुझे हर 8 दिन में तोहिद बाबा इलाज हेतु बुलाने लगा, इलाज के बहाने हम दोनो का मेल जोल बढता गया।
       कुछ दिन बाद तोहिद बाबा ने मुझे मेरे मालिक डा. रफीक के घर के अंदर रखी गोदरेज की चाबी दी व मुझे बोला कि मैं डा. के घर पर आता जाता हू। मैंने उसके घर में रखी गोदरेज की अलमारी की चाबी चुराकर नकली चाबी बनवा ली है। गोदरेज में काफी रूपये रखे रहते है, तु मुझे डॅाक्टररफीक के यहाँ से रूपये तथा अन्य सामान चुपचाप चुराकर लाकर देना। मैंने जब मना किया तो तोहिद बाबा ने मुझे बोला कि तुने मेरे कहे अनुसार काम नही किया तो मैं तेरे पीछे वापस भूत-प्रेत लगा दूंगा। इसी डर के मारे मैं पिछले तीन माह से डॅाक्टररफीक के घर के अंदर रखी अलमारी से रूपये एवं घर के अंदर से अन्य सामान चुराकर बाबा को देती रही। मेरे द्वारा डॅाक्टर रफीक शेख के घर से की गई चोरी में से नगदी 50,000/- रूपये (पचास हजार रूपये), एक काले रंग की हाथ घड़ी, दो चांदी की अंगूठिया, एक सोने का मंगलसूत्र, एक मोबाइल फोन अपने घर के अंदर छिपाकर रखा है, जिस पर पुलिस के जाने पर उपरोक्त मश्रुका कीमत लगभग 75,000/- रूपये (पिचोत्तर हजार रूपये) का बरामद किया गया है।
      आरोपिया को पकड़ने में क्राईम ब्रांच धार टीम में पदस्थ सउनि धीरज सिंह राठौर, प्र. आर. रामसिंह गौड़, संजय राव, आर. बलराम भंवर, राहुल यसवाल, सलीम एवं थाना प्रभारी कोतवाली धार सुबोध श्रोत्रिय, उनि कैलाश किराड़े एवं थाना कोतवाली में पदस्थ महिला स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment