HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 20 February 2018

ट्रक मालिक अपने ही अपहरण व ट्रक लूटने की रची थी साथियों के साथ साजिश क्राईम ब्रांच धार ने किया पर्दाफाश

 माण्डव रोड़ धार पर घटित लूट का क्राईम ब्रांच धार ने किया पर्दाफाश
  ट्रक मालिक अपने ही अपहरण व ट्रक लूटने की रची थी साथियों के साथ साजिश

          धार- फरियादी चांद पिता शकुर खाँ निवासी इंद्रा कालोनी मंदसौर ने दिनांक03.01.18 को थाना कोतवाली धार पर रिपोर्ट की कि दिनांक01.01.18 को उसका 12 पहिए का ट्राला एमपी 07 एचजी 4153 माण्डव रोड धार पंचवटी होटल के पासएक सफेद रंग की बोलेरो में आये अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर उनका ट्रालाव उनके दो मोबाईल फोन, नगदी 96000/-- रूपये व ट्रक में बैठे ट्रक मालिकघनश्याम चौहान निवासी कारोदा को भी अपहरण कर ले गये। सूचना पर थानाकोतवाली धार पर अपराध क्रमांक 06/18 धारा 394,397,365 भादवि दर्ज कियागया।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए  पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंहद्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाँ. रायसिंह नरवरिया एवं अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक(क्राईम) सचिन शर्मा को तथा क्राईम ब्रांच प्रभारी संतोश पाण्डेयको मामले की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया था।
    प्रकरण में क्राईम ब्रांच टीम धार को सूचना मिली कि उक्त घटनामें उपयोग की गई सफेद रंग की बोलेरो वाहन जिस पर आगे काँच पर जय माता दीव पीछे के काँच पर चौहान लिखा हुआ है,को लेकर ग्राम आतेडी का हरिसिंहदनगाया अपने दो-तीन साथियों के साथ सोनू रेस्टोरेंट फोर लेन रोड़ धारतोरनोद फाटे पर घनश्याम चौहान से मिलने के लिए खडा हुआ है।   सूचना पर क्राईम ब्रांच धार व थाना कोतवाली धार की संयुक्त टीमने घेराबंदी कर उक्त बोलेरो जीप को पकड़ा जिसमें हरिसिंह पिता चुन्नीलालदनगाया,परमानन्द पिता मदनलाल भाबर जाति भील और दिनेश पिता नारायण भाभरजाति भील निवासीगण ग्राम आतेडी व लालसिंह पिता पीराजी चौहान निवासी आहूके मिले जिनसे पूछताछ करते सभी ने दिनांक 01.01.18 को माण्डव रोड़ पर घनश्याम चौहान के कहने पर ही उक्त घटना करना स्वीकार किया तथा ट्रक मालिकघनश्याम चौहान द्वारा अपने ट्रक एम पी 07 एच बी 4153 पर फर्जी नम्बर प्लेट एम पी 09 एच जी 5895 लगाकर वर्तमान में उपयोग करना बताया तथा अभी श्याम ढाबा माण्डव रोड़ पर घनश्याम चौहान से मिलने ही जाने हेतु बताया।
           प्रकरण में श्याम ढाबे माण्डव रोड़ पर जाकर वहाँ खडे एक ट्रक एमपी 09 एच जी 5894 को चेक करने पर उसमें मिले व्यक्ति से नाम पता पूछते अपना नाम घनश्याम पिता रामाजी चौहान निवासी कारोदा थाना बदनावर का होना बताया। ट्रक को चेक करते केबिन में सीट के नीचे नम्बर प्लेट एम पी 07 एचबी 4153 पायी गई,ट्रक का चेचिस नम्बर मिलान करते चेचिस नम्बर प्रकरण मेंलूटे गए ट्रक एम पी 07 एच बी 4153के होना पाये गये। इस प्रकार घनश्याम चौहान द्वारा साजिश रचकर अपने ही ट्रकएम पी 07 एच बी4153 को व स्वयं का अपहरण करवाकर उक्त घटना घटित की गई तथा अवैध लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से फर्जी नम्बर प्लेट एम पी 09 एच जी 5895 लगाकर उक्त ट्रक को अन्य राज्य कर्नाटक,आंध्रप्रदेश व उत्तर प्रदेश मेंमाल परिवहन पर चलाया गया। प्रकरण में घटना में उपयोग की गई बोलेरो वाहन एम पी 09 सी जे2935 आरोपी लालसिंह से तथा आरोपी घनश्याम चौहान से प्रकरण में लूटा गया ट्रक जप्त किया गया है, आरोपी घनश्याम चौहान द्वारा रचित साजिश में शामिल आरोपी हरेसिंह,लालसिंह,परमानंद व दिनेश को गिरफ्तार किया गया है।ज्ञात हो कि फरियादी ने बताया था कि उसने उक्त ट्रक एम पी 07 एच बी 4153 घनश्याम चौहान निवासी कारोदा थाना बदनावर से लिखित अनुबंध करके किराये पर माह दिसम्बर 2017में लिया था,तथा घनश्याम चौहान को 2,00,000/-रूपये एडवांस देकर 35000/-रूपये प्रति फेरे पर लिया था। तथा वाहन में बडी खराबी आने पर उसे सुधारने की जिम्मेदारी वाहन स्वामी की रहेगी। इसी कारण दिनांक 21/12/17 को वाहन के इंजिन में खराबी आने से वाहन मालिक घनश्याम चौहान को जुलवानिया बुलवाया गया,तथा उसकी देखरेख में ट्रक में काम कराया गया ।
     दिनांक 01.01.18 को ट्रक के ठीक हो जाने पर ड्रायवर चाँद खाँन व क्लीनरसलीम व वाहन मालिक घनश्याम चौहान के साथ उक्त ट्रक को जुलवानिया से मंदसौर के लिए रवाना किया गया था। तथा माण्डव रोड़ पर एक सफेद रंग कीबोलेरो में आये 03-04 व्यक्तियों ने ट्रक ड्रायवर, क्लीनर व ट्रक मालिक घनश्याम के साथ मारपीट कर ट्रक, मोबाइल व नगदी 96000रूपये लूटकर वघनश्याम का अपहरण कर ले गये थे। आरोपीयों को पकड़ने में क्राईम ब्रांच धार टीम में पदस्थ सउनि भेरूसिंह देवड़ा, धीरजसिंह राठौर, प्र. आर. निलेश मालवीय , रामसिंह गौड़, चंचलसिंह,,संजय राव आर.राजेश चौहान ,बलराम, प्रशांतसिंह, सर्वेशसिंह सोलंकी एवं थाना प्रभारी कोतवाली सुबोध क्षोत्रिय व उनि बी.पी. तिवारी की सराहनीयभूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह ने समूची टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

No comments:

Post a Comment