HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 21 February 2018

प्रसिद्ध अभिनेता कमल हासन ने बनाई राजनीतिक पार्टी, कहा, कलाम से हूं प्रेरित

कमल हासन ने बनाई  राजनीतिक पार्टी, कहा, कलाम  से हूं प्रेरित

    रामेश्वरम- प्रसिद्ध अभिनेता कमल हासन ने बुधवार को 'मक्कल नीति मय्यम' नाम से पार्टी लांच की है। उन्होंने कई सभाओं को संबोधित करने के बाद पार्टी के झंडे का अनावरण किया। पार्टी लांच करने से पहले कमल हासन रामेश्वरम स्थित पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के आवास पर जाकर उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत की। इस दौरान कमल हासन का कलाम के आवास पर बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

अभिनेता ने कलाम के भाई मोहम्मद मुथुइमीरा लेब्बाई मारिक्कायार से बातचीत की। कलाम के अन्य रिश्तेदार इस दौरान वही मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह उनकी राजनीति सफर की शुरूआत है और वह कलाम और गांधी से प्रेरित हैं। उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं कि इतने महान व्यक्ति के घर से अपनी यात्रा की शुरूआत की।

No comments:

Post a Comment