स्वर्गलोक वाहन का हुआ लोकार्पण
धार- धार के स्वर्गीय हरबंशसिंह सलूजा(बंशी सेठ) की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर धार शहर की जनता को सलूजा परिवार के द्वारा शव वाहन समर्पित किया गया। स्वर्गलोक वाहन के लोकार्पण कार्यक्रम में धार कलेक्टर श्रीमन शुक्ला ,धार पुलिस अधीक्षक बीरेंद्रकुमार सिंह , नगर पालिका अध्यक्ष पर्वत सिंह चौहान , बार काउंसलिंग के अध्यक्ष हितेश ठाकुर , कुलदीपसिंह बुंदेला सहित बड़ी संख्या में लोक मौजूद रहे। स्वर्गीय श्री सलूजा जी की इच्छा को पूरी कर परिजनों ने उनकी पुण्यतिथि पर धार शहर की जनता को इस वाहन को सौप कर संतुष्टि प्राप्त की धार कलेक्टर सहित सभी मौजूद लोगो के द्वारा सलूजा परिवार की इस पहल का स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment