प्रकृति वात्सल्य गौशाला, धार में गौ पूजन, गौसेवकों , पशु चिकित्सकों, समाजसेवियों का हुआ सम्मान
गोचर भूमि बचाओं, गाय बचाओं के हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत भी की गई
संजय शर्मा संपादक हैलो धार पत्रिका /हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार। गोपाष्टमी के पावन पर्व पर प्रकृति वात्सल्य गौशाला, धार में गौ पूजन का कार्यक्रम एवं गौसेवक और पशु चिकित्सकों का सम्मान किया गया । गोचर भूमि बचाओं, गाय बचाओं के हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत भी की गई। मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिन्दु परिषद के क्षेत्रीय गोरक्षा प्रमुख सोहन विश्वकर्मा उपस्थित थे। अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि, समाजसेवी समंदर सिंह पटेल ने की। विशेष अतिथि के रूप में संत हरिहरानंद, डिप्टी डायरेक्टर पशु चिकित्सा विभाग एस के मोदी, विश्व हिन्दू परिषद् ( बजरंग दल ) विभाग संगठन महामंत्री सुरेश गुर्जर मंचासीन थे। प्रकृति वात्सल्य गौशाला अध्यक्ष धर्मेंद जोशी, संस्थापक प्रमिला शर्मा भी मंच पर उपस्थित थे।
उपस्थित अतिथियों एवं धार शहर के गणमान्य नागरिकों ने गौ आरती कर संकल्प लिया कि प्रतिदिन प्रकृति वात्सल्य गौशाला, धार में गौ आरती आयोजित की जाएगी। प्रकृति वात्सल्य गौशाला के अध्यक्ष धर्मेंद जोशी ने कहा गोपाष्टमी के दिन से भगवान श्री कृष्ण पहली बार गौ विचरण कराने के लिए वन में गए थे उसी तरह आज से हम समाज की सहभागिता इस गौशाला में हो इसकी शुरुआत कर रहे है, गोचर भूमि बचाओ गाय बचाओ के हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत भी आज ही के दिन से कर रहे है।
मुख्य अतिथि विहिप के क्षेत्रीय गोरक्षा प्रमुख सोहन जी विश्वकर्मा ने कहा गाय की परिक्रमा से ही सब कष्ट दूर हो जाते है। अगर हम गौवंश की रक्षा नही करेंगे तो प्रकृति के कोप का भाजन बनना पडे़गा। अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि, समाजसेवी समंदर पटेल ने कहा गोशाला और गौसेवा के लिए में तन मन धन से सदैव सहयोग दूंगा । संत श्री हरिहरानंद जी ने कहा कि पहली रोटी गाय को देने का भाव और प्रतिदिन एक रूपया गौशाला और गौमाता के लिए दान करने का भाव से ही हम गौमाता की कृपा के हकदार हो जाएंगे। प्रकृति वात्सल्य गौशाला, धार के प्रकल्पों एवं अतिथि परिचय देते हुए मोटिवेशनल स्पीकर- वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा ने बताया कि जल्द ही प्रकृति वात्सल्य गौशाला, धार अपने सेवा- संवेदना और वात्सल्य के प्रकल्पों से पुरे प्रदेश में सेवा का उदाहरण पेश कर रही है , आने वाले दिनों में यह गौशाला अपने सेवा भाव के लिए प्रदेश भर में जानी जाएगी।
पशु चिकित्सकों, समाजसेवियों, गौसेवक हुए सम्मानित
प्रकृति वात्सल्य गौशाला, धार में आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में डॉ सुधीर मोदी, डॉ रविन्द्र राठी, डॉ सुरेंद्र मौर्य, डॉ सुरेश मकवाना, डॉ राजेश डामोर, प्रसूल लिंबोदिया, डॉ अरुण धाकड आदि पशु चिकित्सकों का सम्मान किया गया। समाजसेवी सौरभ गुप्ता, घनश्याम शर्मा, राहुल शिवले ,माधव विहिप , संदीप पाटीदार गौ सेवकों (ग्वाला) किशन लश्करी, ओंकार लश्करी, गिरधारी मालवीय , मूलचंद लश्करी एवं उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास पांडे, वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ,जिला भाजपा मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, पर्यावरणविद सचिन दवे ,घनश्याम शर्मा, डॉ. तरूण जोशी, लालू यादव, अवध द्विवेदी ,पवन अग्रावत , रीमा राठौर ,प्रवीण शर्मा ,मोतीलाल जोशी ,नारायण जोशी, राजीव जोशी , सतीश सोनी ,सूर्या दुबे, विजय दवे, निशा शर्मा रामप्रसाद रघुवंशी, कमल बोरीवाल ,नीलेश जोशी, भगवती जोशी, जगदीश जोशी ,नवीन चौहान ,अजय गोयल, विजय अग्रवाल, अजय जोशी, श्रीकान्त द्विवेदी अशोक व्यास ,प्रेम रावल, जितेंद पंड्या ,पुनीत तिवारी, राजेश जोशी, राजेश धोका, विजय गवली, सतिश पाल, विजेंद्र बना गेंदालाल बमनका आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट प्रवीण शर्मा ने किया। आभार रीमा राठौर ने व्यक्त किया। यह जानकारी प्रकृति वात्सल्य गौशाला,सचिव धार विजया शर्मा ने दी
No comments:
Post a Comment