HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 13 October 2024

बुजुर्ग हमारी धरोहर, उनका सम्मान हमारा कर्तव्य- सावित्री ठाकुर

 बुजुर्ग हमारी धरोहर, उनका सम्मान हमारा कर्तव्य- सावित्री ठाकुर

केंद्रीय राज्यमंत्री ने धामनोद में बुजुर्गों का श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित


संजय शर्मा 
संपादक हैलो धार पत्रिका /हैलो धार न्यूज़ पोर्टल


   धार। धामनोद नगर के श्री पारेश्वर सेवाधाम आश्रम में रविवार शाम को अमृत महोत्सव कार्यक्रम समरसता का महापर्व मनाया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय केंद्रीय महिला बाल विकास राज्यमंत्री एवं सांसद सावित्री ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। इस दौरान नगर के सभी बुजुर्गजनों का माला, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


   केंद्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद सावित्री ठाकुर ने कहा कि बुजुर्ग हमारी धरोहर हैं, उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज के सम्मानीय अंग हैं। उनका सम्मान हमारी सामाजिक सभ्यता का परिचायक हैं। हम बुजर्गों की छाती व पीठ पर चढ़ कर खेल कर बड़े हुए हैं, अब वो समय है जब हम इनके सहारे की लाठी बनें व इनको बुढ़ापे जैसी अवस्था की याद ही न आने दें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार बुजुर्गजनों के लिए अनेकों योजना चलाई जा रही है आप सभी से आग्रह है की सभी योजना का लाभ लें। केंद्रीय मंत्री ने ऐसे कार्यक्रमों की जरूरत बताई।


 वही संत श्यामदास जी महाराज ने समरसता की बात कही। कार्यक्रम के अंत में अल्पाहार और फल का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान गुरुकुल स्कूल के एम. एल. मजूमदार, वयोवृद्ध बाबूलाल जिराती और कौशल्या बाई पाटीदार सहित आयोजक महंत श्री श्यामदास महाराज मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रशील शुक्ला ने किया और आभार बर्जेश पटवारी ने माना।







No comments:

Post a Comment