अपर कलेक्टर एस एस सोलंकी की अध्यक्षता में धार जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - 8 दिसम्बर 2020/ अपर कलेक्टर एस एस सोलंकी की अध्यक्षता में मंगलवार को अपर कलेक्टर कक्ष में जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम एवं नियमों के क्रियान्वयन, जिले में संचालित समस्त सोनोग्राफ्री सेंटरों के निरीक्षण, भु्रण लिंग परीक्षण रोकथाम को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार गतिविधयों जैसे प्रावधानित कार्यवाही पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) के नियमों का कड़ाई से संचालकों द्वारा पालन करवाये जाने हेतु सोनोग्राफ्री सेंटरों का शत-प्रतिशत निरीक्षण किये जाने को लेकर कार्ययोजना तैयार की गई।
बैठक में जिला सलाहकार समिति सदस्यों के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ आर सी पनिका, नोडल अधिकारी पीसी एंड पीएनडीटी डाॅ के के सोनी सहित अन्य सदस्य उपस्थिति थे।
No comments:
Post a Comment