HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 29 September 2020

भाेपाल में 4.35 लाख लोग संक्रमित होकर ठीक हो चुके, इंदौर में 2.33 लाख लोग !

 भाेपाल में 4.35 लाख लोग संक्रमित होकर ठीक हो चुके, इंदौर में 2.33 लाख लोग !

सीरो सर्वे के चाैंकाने वाले आंकड़े

इंदाैर में एंटीबाॅडी संक्रमण दर 7.72, भाेपाल में यह दर 18.2 प्रतिशत


               भोपाल - एक दिन पहले सामने आए भाेपाल के सीरो प्रिवलेंस स्टडी (सीरो सर्वे) के नतीजाें में एक चाैंकाने वाला तथ्य है। वाे ये कि यहां के लाेगाें का इम्न्युनिटी पावर और एंटीबाॅडी का स्तर इंदाैर के मुकाबले दाेगुने के करीब हैं। एक माह पहले हुए इंदाैर के सीराे सर्वे में पता चला था कि वहां एंटीबाॅडी संक्रमण दर 7.72 फीसदी है यानी करीब 2.33 लाख लाेगाें में एंटीबाॅडी बन चुकी है या यूं कहें कि इतने लाेगाें काे काेराेना हाे चुका है, लेकिन इनमें से ज्यादातर काे पता ही नहीं चला। भाेपाल में यह दर 18.2 फीसदी मिली यानी 4.35 लाख लाेग संक्रमित हाेकर ठीक भी हाे गए।

         इस का हिस्सा रहे गांधी मेडिकल कॉलेज के प्रिवेंटिव कम्युनिटी मेडिसिन के प्रमुख डॉ. डीके पाल का कहना है कि इंदाैर में एक माह पहले सैंपलिंग हुई थी, यदि वहां दाेबारा सर्वे सैंपलिंग हाे ताे एंटीबाॅडी की स्थिति भाेपाल जैसी हाेगी। फिलहाल स्टडी बताती है कि इंदाैर के मुकाबले भाेपाल के ज्यादा लाेग संक्रमित हुए और जल्दी ठीक भी हाे गए। यानी उनका इम्न्युनिटी पावर इंदाैर से काफी बेहतर है।


No comments:

Post a Comment