बदनावर जनपद अध्यक्ष भाजपा नेता प्रकाश सावंत का निधन , पार्टी नेता ने किया दुःख व्यक्त
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - बदनावर जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं भाजपा वरिष्ठ नेता प्रकाशराव सावंत का गुरुवार की सुबह उपचार के दौरान नाडियाद के किडनी हॉस्पिटल में दुःखद निधन हो गया।वह 64 वर्ष के थे और कुछ समय से बीमार थे।तबियत खराब होने पर उन्हें 24 तारीख को नडियाद गुजरात ले जाया गया था, आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली । उनके ग्रह गांव कानवन एवं बदनावर विधानसभा क्षेत्र में निधन का समाचार मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई। सावंत जी का पार्थिव देह शाम तक कानवन लाया जाएगा जहा अंतिम संस्कार होगा।
श्री सावंत करीब 40 वर्षो तक राजनीति में सक्रिय रहे तथा कानवन ग्राम पंचायत के सरपंच से लेकर कई संस्थाओं के महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी को कुशलतापूर्वक संभाल । सावंत 1982 में पहली बार ग्राम पंचायत सरपंच चुने गए थे।उसके पश्चात बदनावर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष रहे।बाद में बदनावर मार्केटिंग सोसायटी के अध्यक्ष भी चुने गए।पिछले चुनावों में वे जनपद पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुए।उन्होंने एक बार बदनावर विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर 10 हजार मत प्राप्त किए थे।2 साल पूर्व उनकी किडनी बदल गई थी और उनकी बड़ी बहन ने इसे दान दी थी।सावंत के दो पुत्र । पूर्व विधायक राजवर्धन दत्तीगांव, पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव , सांसद छतर सिंह दरबार,महेंद्र सिंह चाचू बना ,मनोज सोमानी , किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जगदीश जाट सहित अनेक नेताओं ने दुःख व्यक कर श्रद्धांजलि अर्पित की है ओर एक ईमानदार नेता बतया है।
No comments:
Post a Comment