HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 19 May 2020

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य ही मानव सेवा है - राजाराम बडोदिया अपर सत्र न्यायाधीश

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य ही मानव सेवा है -  राजाराम बडोदिया अपर सत्र न्यायाधीश

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए शिविर आयोजित कर मानवसेवा कार्य किया

प्रवासी मजदूरों को फल बिस्किट बच्चों को दूध  तथा आवश्यक सामग्री वितरित की गई
संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका 
             धार - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नालसा नई दिल्ली द्वारा जारी की गई गाईडलाईन अनुसार एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा अन्य राज्यों एवं जिलों से प्रवासी मजदूरों की बेबसी, लाचारी एवं उनकी तकलीफों को कम करने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए राज्य व्यापी आगामी पाॅच दिवस तक सेवा अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। 
             जिसके परिपालन में श्रीमान हरिशरण यादव, प्रभारी जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धार की अध्यक्षता में अभियान के दूसरे दिवस पर इंदौर-अहमदाबाद-रतलाम हाईवे धार बायपास पर नौगांव क्षेत्र में सेवा अभियान चलाया गया। जिसके तहत दूर-दराज से पैदल चले आ रहे मजदूरों को, स्वंय के वाहन अथवा परिवहन से ले जाए जा रहे मजदूरों को शुद्ध पेय जल, विस्किट, केले एवं बच्चों के लिए दूध के पैकेट का वितरण किया गया। इसके साथ जिला चिकित्सालय, धार से पधारें डाॅक्टर श्री पंकज गोस्वामी द्वारा मजदूरों का स्वास्थ्य परिक्षण भी किया गया। 
श्री राजाराम बडोदिया अपर सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,  धार द्वारा इस अवसर पर जानकारी दी गई कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, का मुख्य उद्देश्य ही मानव सेवा है। प्राधिकरण के माध्यम से कमजोर और बेबस व्यक्तियों को न केवल विधिक सहायता प्रदान करना है बल्कि उनके गरिमामय जीवन-यापन के लिए जो कुछ भी आवश्यक होता है, उसकी उपलब्धता सुनिश्चित करना ही विधिक सेवा प्राधिकरण का कार्य है। 
         इसी कडी में आज प्रवासी मजदूरों की सेवा  का बीडा उठाया गया है। यह अभियान जिले के विभिन्न राष्टीय  राजमार्गों -राज्य राजमार्गों पर आगामी 5 दिवसों तक चलाया जावेगा।
             जिसके लिए कुल 12 पैरालीगल वाॅलेंटियर्स की टीम बनाई जाकर स्थान चिन्हित किए जा चुके है एवं जिला प्रशासन के माध्यम से उक्त 12 पीएलव्ही के ईपास भी जारी किए गए है। उक्त शिविर में  विधिक सेवा जिला अधिकारी श्री मुकेश कौशल, नौगांव थाना प्रभारी श्री युवराजसिंह एवं समाज सेवी श्री मुकेश पाटीदार, श्री योगेन्द्र शर्मा जी द्वारा भी सहभागिता की गई।  

No comments:

Post a Comment