भाजपा किसान मोर्चा का जन जागरूकता के तहत उपार्जन केंद्रों पर जाकर कोरोना बचाव के तीन उपाय बताए एवं कोरोना बचाव सामग्री वितरण की गई
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ,केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा , कृषि मंत्री कमल पटेल के निर्देशानुसार भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत के नेतृत्व में भाजपा किसान मोर्चा ने जिले के सभी गेहूं खरीदी केंद्रों पर जाकर कोरोना बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया
साथ ही किसानों को घर से बाहर निकलते समय चेहरे को गमछे से ढका रखने, सामाजिक दूरी 2 गज दूरी का पालन करने, दिन में कई बार-बार 20 सेकेंड तक साबुन के साथ हाथ धोने और त्रिकुटा चूर्ण से बना काढ़ा पीने का अनुरोध किया गया। किसानों को उनके मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया गया।
इसी कार्यक्रम के तहत ग्राम तिरला खरीदी केंद्र पर श्रीमती नीना वर्मा धार विधायक, नव नियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जगदीश जाट,भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित पाटीदार,मोर्चा जिला महामंत्री संजय मुकाती, द्वारा कोरोना बचाव हेतु गमछा, सैनिटाइजर बॉटल,सामग्री वितरण की गई व काढ़ा पिलाया गया , विधायक श्रीमती नीना वर्मा ने कहा कि मुह पर गमछा डालकर, दो लोग दो गज की दूरी पर खड़े होकर ओर काढ़ा का सेवन कर कोरोना वायरस बचाव जन जागरूक करने का काम करे, तब ही हम कोरोना रूपी महामारी से लड़ कर इस देश ओर समाज को बचा सकते हैं।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष डॉ अमृत पाटीदार,मोर्चा मंत्री गोवर्धन पाटीदार,राजाराम मुकाती,वासुदेव पाटीदार,आशाराम पाटीदार,राजेश जैन, शांतिलाल मुकाती,मुकुंद पाटीदार,रामेश्वर पाटीदार,वीरेंद्र पाटीदार,शुभम, प्रदीप,कमलेश , मांगीलाल,उपस्थित थे। यह जानकारी किसान मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।
No comments:
Post a Comment