HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 16 April 2020

धार जिले में एक नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि आकड़ा 6 हुआ , कलेक्टर ने पीथमपुर वार्ड क्रमांक 6 क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया घोषित किया

 धार जिले में एक नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि आकड़ा  6 हुआ , कलेक्टर ने  पीथमपुर वार्ड क्रमांक 6 क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया घोषित किया
 

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका 

                   धार - 16 अप्रैल 2020/ कल धार शहर में दो कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद आकड़ा 5 हो गया था लेक़िन कल देर रात पीथमपुर क्षेत्र में इंदौर क्वारैंटाइन सेंटर से भागे युवकों में से एक धार प्रशासन ने पकड़ा उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बताया जा रहा है कि वह युवक महू का रहने वाला है। अब जिले में  कोरोना पॉजिटिव का आकड़ा 6 हो गया। 
                कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीकांत बनोठ ने मकान नम्बर 147/6 सी.सी पावर रामरतन पटेल नगर याषिका  होटल के पीछे वार्ड क्रमांक 6 पीथमपुर  में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। उन्होने इपीसेंटर से तीन किमी की परिधी में आने वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। इस क्षेत्र के समस्त घरों का सर्वे निर्धारित प्रपत्र में अनिवार्यतः किया जावेगा। इससे लगे पांच किमी की परिधी के अतिरिक्त क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों का होम कोरेंटाईन में रहना उचित होगा। कन्टेंमेंट एरिया से तीन कि.मी. की परिधी को पेरीमीटर कन्ट्रोल किया जाना होगा जिसके अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से व्यक्तियों का बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा। उन्होने कन्टेनमंेट एरिया हेतु सी.एम.एच.ओ. को निर्देष दिए है कि विशेष आर.आर.टी. जिसके अंतर्गत एक फिजिशियन, एक एपीडिमियोलाजिस्ट, पेथाॅलाजिस्ट, माईक्रोबायोलाजिस्ट, डाक्यूमेंटेशन स्टाॅफ रखा जाना होगा व मेडिकल मोबाईल यूनिट जिसके अंतर्गत एक मेडिकल आॅफिसर, एक पेरामेडिकल स्टाॅफ, लेब टेक्निशियन व डाक्यूमेंटेशन स्टाॅफ का गठन किया जाए। उक्त क्षेत्र के एक्जिट पाईंट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत् स्क्रीनिंग की जायेगी। समस्त वार्डवार फ्रंटलाईन स्वास्थ्य कार्यकर्ता - एलएचवी, एएनएम, आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सुपरवाईजर (एम.पीडव्ल्यु.-टीबी एच व्ही) टीमवाईज एपीसेन्टर से प्रतिटीम न्यूनतम 50 घरों का भ्रमण कर जानकारी लेते हुये निर्धारित प्रोफार्मा-2 में रिपोर्ट नोडल अधिकारी को अनिवार्यतः उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। 
                 समस्त टीम कोविड-19 सस्पेक्टेड केस की माॅनिटरिंग प्रतिदिन करेंगे एवं कोविड-19 संक्रमण की संभावित लक्षण जैसे बुखार, खासी, गले में दर्द, एवं श्वास लेने में तकलीफ आदि लक्षण आने पर आर.आर. टीम को सूचना देना सुनिश्चित करेंगें। समस्त कोविड-19 संक्रमण के पाॅजिटिव केस के परिजन, निकट संपर्क को होम कोरेन्टाईन कराना जाना अति आवश्यक है। जिससे संक्रमण को समुदाय में फैलने से रोका जा सके। जिनको ‘‘होम कोरेन्टाईन‘‘ किया गया है उनका प्रतिदिन फाॅलोअप लेना होगा (विजिट या दूरभाष के माध्यम से) जब तक की सस्पेक्टेड केस का रिजल्ट नेगेटिव ना आ जाये और यदि रिजल्ट पाॅजिटिव आता है तो, संबंधित के काॅन्टेक्ट को 14 दिन तक होम कोरेन्टाईन में रखना होगा एवं फाॅलोअप 28 दिन तक प्रतिदिन रखना होगा। संक्रमण आगे फैलने से रोकने हेतु त्वरित कार्यवाही अंतर्गत संदिग्ध संक्रमित की काॅन्टेक्ट ट्रेकिंग करते हुए समस्त संबंधितों से अनिवार्यतः संपर्क किया जाकर उन्हें भी होम कोरेंटाईन करवाने की कार्यवाही व उनकी भी प्रतिदिन संपर्क करते हुये संपर्क एवं ट्रेकिंग की रिपोर्टिग किया जाना सुनिश्चित करें। सस्पेक्टेड केस को सेक्टर मेडिकल आॅफिसर/आर.आर.टी. द्वारा परीक्षण किये जाने तक एक अलग चिन्हित कमरे में आईसोलेशन में रखा जाना सुनिश्चित करना है एवं समस्त परिवार को फेस मास्क उपलब्ध कराते हुये हेण्ड हाईजीन और पर्सनल हाईजीन के प्रोटोकोल पालन करवाना सुनिश्चित करें। समस्त कार्यकर्ता पीपीई प्रोटोकोल का पालन करना सुनिश्चित करेंगे।
दिन में तीन बार सेनिटाईजेषन के निर्देष 
                कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीकांत बनोठ ने मकान नम्बर 147/6 सी.सी पावर रामरतन पटेल नगर याषिका  होटल के पीछे वार्ड क्रमांक 6 पीथमपुर  में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। उन्होने इपीसेंटर से तीन किमी की परिधी में आने वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। उन्होने सीएमओ पीथमपुर को निर्देष दिए है कि कंटेनमेंट ऐरिया के सम्पूर्ण क्षेत्र का सेनेटाईजेषन प्रतिदिवस दिन में तीन बार किया जाए। साथ ही साफ-सफाई , जल व्यवस्था कंटेनमेंट एरिया में अत्यावष्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिष्चित किए जाने हेतु अपने अधिनस्थ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर अवगत कराए।

No comments:

Post a Comment