HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday, 18 April 2020

धार में कोरोना केस कल 10 थे 10 नए कोरोना पॉजीटिव मरीज आए सामने, मरीजों की संख्या हुई 20

धार में कोरोना केस कल 10 थे 10 नए कोरोना पॉजीटिव मरीज आए सामने, मरीजों की संख्या हुई 20

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका 
         धार -  धार में 10 ओर कोरोना पॉजीटिव मरीज सामने आए है। अब धार में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 20 हो गई है, इसमें महू से पीथमपुर आया एक व्यक्ति भी शामिल है।  शुक्रवार देर रात व शनिवार दोपहर आई रिपोर्ट में तीन नए पीथमपुर के केस, पांच धार शहर के ओर दो कुक्षी के बताए जा रहे है। वही कल देर रात्रि में पठ्ठा चौपाटी से एक महिला व उसके परिवार को क्वरेंटाईन किया गया था।जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ केसी शुक्ला के अनुसार अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की संख्या 20 हो गई है। सभी कांटेक्ट एवं ट्रेवल हिस्ट्री निकली जा रही है।
              बताया जा रहा है कि पहले जो  कोरोना पॉजीटिव मरीज  थे  उनके परिवार के कुछ लोगों की आज पॉजीटिव रिपोर्ट आई हैं। 

No comments:

Post a Comment