HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 5 March 2020

सेवा का अवसर जब भी मिले,छोडना नही चाहिए- जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहदय प्रदीप कुमार व्यास

सेवा का अवसर जब भी मिले,छोडना नही चाहिए-  जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहदय  प्रदीप कुमार व्यास

रोटरी क्लब एवं  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित कृत्रिम हाथ प्रत्यारोपण शिविर के शुभारम्भ 

मध्य प्रदेश  के इंदौर,उज्जैन,आगर-मालवा,खरगोंन,सिहोर,डिंडोरी,मंदसोर के अलावा गुजरात राजस्थान से आए बडी संख्या मे दिव्यांग लाभान्वित हुए..................
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
               धार- ईष्वर के दिए हुए मानव शरीर के अंगो कीे देश विदेश के वैज्ञानिक किमत का आकलन करने मे लगे हुए हे वे अभी तक आंख किडनी हाथ सहित अन्य अंगो की किमत का आकलन करोडो रूपये मे कर चुके हे ऐसा अमुल्य शरीर जब दिव्यागों की सेवा करे तो इसकी किमती और भी बड जाती हे। उक्त बाते जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से रोटरी क्लब द्वारा आयोजित कृत्रिम हाथ प्रत्यारोपण शिविर के शुभारम्भ के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश  प्रदीप कुमार व्यास ने अपने उद्बोधन के दौरान कहि। 
                उन्होने कहा कि प्राकृतिक या लापरवाही से किसी शरीर के अंगो की कमी को पुरा करना बडा मुष्किल कार्य होता हे किन्तु रोटरी क्लब द्वारा इस कार्य को करके दिव्यागों को समाज की मुख्यधारा मे लाने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा हे। उन्होने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को अपनेे जीवन मे सेवा का अवसर जब भी मिले उसे छोडना नही चाहिए,समय का हमेषा सद्उपयोग करे,उर्जा का दूरूयोग ना हो और अपने लक्ष्य से कभी भटकना नही चाहिए इन बातो का हमेषा अनुसरण कर समाज की सेवा व परोपकार्य करना चाहिए।
             कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथी जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रदीप कुमार व्यास, विषेष न्यायाधीष श्री हरीषरण यादव विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव,  आर.आर. बड़ोदिया, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हितेष ठाकुर,रोटरी क्लब के अध्यक्ष,  ब्रजेश अग्रवाल रोटरी क्लब, इंदौर के अध्यक्ष तरूण मिश्रा सचिव,  धर्मेश अग्रवाल तथा संस्थापक अध्यक्ष,  अनिल गंगवाल और कार्यक्रम संयोजक, जितेन्द्र अहूजा ने माॅं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया। 
अतिथीयो का स्वागत न्यायाधीश गण  संदीप सोनी वंदनाराज पांडे सहित कार्यक्रम संयोजक जितेन्द्र आहुजा,क्लब के संजय लुहाडिया,पंकज अग्रवाल,सुनील रघुवंशी ,सुरेश भाटिया,शकिल मोहम्मद शिवसिंह तोमर,संजय शर्मा,योगेश मालवीय ने किया। 
                  स्वागत गीत व गुरू वंदना हरजीतसिंह होडा व नीलेश सुगंधी ने प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण अध्यक्ष,  ब्रजेष अग्रवाल व रोटरी क्लब की गतिविधीयो की जानकारी व अनिल गंगवान ने दी  साथ ही इंदौर से विशेष रूप से पधारे रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री तरूण मिश्रा ने एल एन 4 फाउंडेशन अमेरिका मे निर्मित कृत्रिम हाथ की विषेषता के बारे मे बताया। 
              इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विषेष न्यायाधीश  हरीषरण यादव ने कहा कि मनुष्य जीवन काल मे कार्य करते समय किसी अंग का दुर्घटनाग्रस्त होना सबसे पीडा दायी होता हे जन्म के समय या किसी परिस्थिती वष यदि आपके शरीर के अंगो की कमी रहती हे तो सबसे ज्यादा दुःख माता-पिता को होता हे। कार्यक्रम को विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, आर.आर. बड़ोदिया, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हितेष ठाकुर ने भी सम्बोधित किया। 
              साथ ही अतिथीयो को क्लब की और से प्रति चिन्ह दिए गए इस अवसर पर पैरालिगल वाॅलेंटियर्स प्रवीण उज्जैनकर,सुरेषचन्द्र मुवेल,सुनीता धार्वे,कल्पना तिवारी,रूपमती राठौर,नितीषा वर्मा सहित बडी संख्या मे क्लब के सदस्य पैरालिगल वाॅलेंटियर्स उपस्थित थे।    
कार्यक्रम का संचालन अनिल तिवारी ने किया तथा आभार कार्यक्रम संयोजक जितेन्द्र आहुजा ने माना

No comments:

Post a Comment