HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday, 24 March 2020

कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जनता सतर्क रहे और जवाबदारी समझे

कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जनता सतर्क रहे और जवाबदारी समझे

अमृत मारू संवाददाता 
हैलो धार 
              दसई- कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए धार जिले को 3 दिन लॉक डाउन किया गया है .मंगलवार को सुबह से ही बाजार बंद है और केवल मेडिकल और अति आवश्यक चीजों की दुकानें खुली हुई है. लोगों को सतर्क रहने और स्वास्थ संबंधी जरूरतें बताने को निकले पुलिस, प्रशासन के अधिकारी दसई पहुंचे और गली चौराहों पर बैठे लोगों को समझाईश दी और उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई की बात कही .पत्रकारों द्वारा मध्य प्रदेश से बाहर से बाहर रोजगार की तलाश में गए लोगों के वापस घर लौटने की बात पर तहसीलदार हेमलता डिंडोर,आर एल मीणा ने बताया कि जानकारी मिली है और हमने गांव के चौकीदारों और क्षेत्र के पटवारियों से लोगों की लिस्ट बनाने को कहा है ताकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनकी स्कैनिंग की जा सके. उधर आबकारी विभाग से भी जवाबदार दसई स्थित शासकीय मुद्रा दुकान पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया तथा सख्त निर्देश दिए  दसई के तोरण दरवाजा स्थित क्षेत्र में जागरूक युवको  के साथ नोकझोंक के बाद पीथमपुर से आए 5 लोगों को पुलिस के सुपुर्द किया जहां उन्हें जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवकों की जांच से लोगों ने राहत की सांस ली .क्षेत्र में चल रहे मांगलिक आयोजनों के चलते लोगों की आवाजाही न हो इसके लिए चौकी प्रभारी कीर्ति तोमर सहित पुलिस स्टाफ दिनभर गश्ती पर रहै. युवा संगठन द्वारा बीमारी के संक्रमण को देखते हुए नगर में कीटाणु रोधी बोल बनाकर ट्रैक्टर के माध्यम से नगर में स्प्रे किया गया.

No comments:

Post a Comment