HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 27 March 2020

धार विधायक द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रूपयें राशि का चेक कलेक्टर को भेट किया और मुख्यमंत्रीसे किसानों के किसान ऋण की 31 मार्च की समय सीमा को एक माह के लिये स्थगित करने का निवेदन किया

धार विधायक द्वारा  मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रूपयें  राशि का चेक कलेक्टर को भेट किया और मुख्यमंत्रीसे  किसानों के किसान ऋण की 31 मार्च की समय सीमा को एक माह के लिये स्थगित करने का निवेदन किया 

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका 
          धार  - मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना महामारी से निपटने हेतु जिलास्तरीय तैयारी पर विडियों कान्फ्रेसिंग आयोजित की गई थी, जिसमें धार विधायक नीना वर्मा द्वारा किसानों के किसान ऋण की 31 मार्च की समय सीमा को एक माह के लिये स्थगित करने का निवेदन किया गया।  जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा वसुली को तत्काल स्थगित करने संबंधी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। 
विधायक द्वारा क्षेत्र की फुड प्रोसेसिंग युनिटों जिसमें आटा मील व दाल मीले है को चालु करवाये जाने की बात कही ताकि खाद्य सामग्री आपूर्ती की कमी ना हो सके। जिस पर मुख्यमंत्री जी द्वारा कलेक्टर को निर्देशित किया गया कि समस्त फुड प्रोसेसिंग युनिटों को चालु करने की तत्काल अनुमतियां दी जाय। 
नगरीय क्षेत्र में सब्जीयों के ठेलो को गली मोहल्लो में फेरी के माध्यम से सब्जीयों की आपूर्ती हो और इससे किसी एक स्थान पर अधिक भीड-भाड ना होगी, साथ ही गा्रमीण क्षेत्रों में भी आवश्यक वस्तु की सप्लाय के लिए व्यवस्था की जाना सुनिश्चित किये जाने के संबंध में जिला प्रशासन से चर्चा की गई। इसमें स्थानीय ट्रांसपोटेशन की छुट दिये जाने के संबंध में कलेक्टर द्वारा पृथक से दिशा निर्देश जारी किये जाने का कहां गया है। धार नगर में जिले के अंचल से जो स्कुली विद्यार्थी रह रहे है और उन्हे उनके घर तक भेजने की व्यवस्था के संबंध में भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर विधायक नीना वर्मा द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रूपयें की दान राशि का चेक कलेक्टर को भेट किया गया तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री विक्रम वर्मा द्वारा ग्यारह हजार रूपयें का चेक सेवा भारती को जरूरत मंदो को दी जा रही भोजन सामग्री हेतु दिया गया। 
विधायक द्वारा अपील की गई है कि इस महामारी से हमे सभी को एक जुट होकर लडना है। इस लॉक डाउन में यदि नगर व ग्रामीण क्षेत्र में किसी क्षेत्रवासी को कुछ समस्या आ रही है तो वे हमारे मण्डल अध्यक्ष अथवा मुझसे सीधे फोन लगा सकते है। हम हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे। उक्त जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने दी

No comments:

Post a Comment