HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 8 January 2020

लोगों को अंधेरे से उजाले की ओर ले जाने के लिए प्रतिवर्ष मोतियाबिंद कैंप का आयोजन करवाया जाता है ग्राम भरावदा

लोगों को अंधेरे से उजाले की ओर ले जाने के लिए प्रतिवर्ष मोतियाबिंद कैंप का आयोजन करवाया जाता है ग्राम भरावदा 

निशुल्क मोतियाबिंद कैंप का आयोजन विधिक सेवा प्राधिकरण व समता फाउंडेशन मुंबई और चोइथराम नेत्रालय तलावली इंदौर के सहयोग से ग्राम भरावदा में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया 
संजय संपादक 
हैलो  धार पत्रिका 
               धार / दसई -ग्राम भरावदा में निशुल्क मोतियाबिंद कैंप का आयोजन विधिक सेवा प्राधिकरण व समता फाउंडेशन मुंबई और चोइथराम नेत्रालय तलावली इंदौर के सहयोग से  नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम के आयोजन अर्जुन हाडा ने बताया यह सफलतम चौथा वर्ष है और आने वाले समय में भी चलता ही जाएगा लोगों को अंधेरे से उजाले की ओर ले जाने के लिए मैं प्रतिवर्ष नेत्र शिविर का आयोजन के साथ ही अन्य सामाजिक कार्य भी करवाता हूं ताकि लोगों को हमारी ओर से भी कुछ लाभ  मिले।

                   कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर सत्र न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  श्रीमान राजारामजी बड़ोदिया  विशेष अतिथि नंदराम रिंगनोदिया डॉ  सौरभ बोरासी ,पैरालीगल वालेंटियर्स संजय शर्मा और नगर सुरक्षा समिति संयोजक गोपाल दुबे लक्ष्मीनारायण  पाटीदार जयप्रकाश सिसोदिया सुभाष पटेल विकास शर्मा सलोनी राठौड़ आदि  पदाधिकारी के साथ पत्रकार नयन लववंशी अमृतलाल मारु मनीष चौधरी आदि उपस्थित थे कार्यक्रम में लोधा समाज के प्रतिभावान छात्र सुरेश कंवरलाल दसाया का भी माननीय मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान किया गया 
                  कार्यक्रम में माननीय मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया कि यह स्वास्थ्य शिविर अर्जुन सिंह हाडा की प्रेरणा से अपने जन्मदिन के अवसर पर आयोजित पिछले 4 सालों से किया जा रहा है आज यहां ग्राम भरावदा में आकर हमें प्रेरणा मिली है कि हम जन्मदिन की खुशी लोगों को सेवा देकर वह भलाई का काम कर के भी मनाई  जा सकते हैं अगर स्वस्थ शरीर है तो  आदमी कोई भी काम  कठिन से कठिन  हो वह कर सकता है  इसीलिए कहा गया है कि  पहला धन निरोगी काया  वह दूसरा धन  तन्मय हो पाया  हम स्वस्थ है तो  हम  अपने कर्तव्य का निर्वाहन पूरे तन्मयता के साथ कर सकते हैं 
                 कार्यक्रम में उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कौशल्य शर्मा संगीता निनामा रीना  भुरिया वह नगर सुरक्षा समिति के भारत जी प्रगति मांटेसरी स्कूल के ईश्वरलाल मारु आदी उपस्थित थे कार्यक्रम मैं  डॉ प्रियंका साधु नेत्र चिकित्सक सहायक डा शैलेंद्र तिवारी  गुलाबसिंह प्रजापत उप स्वास्थ्य केंद्र एएनएम श्रीमती दुर्गा बख्शी  चोइथराम हॉस्पिटल के डॉक्टरों  द्वारा अपनी सेवाएं दी गई शिविर में कुल 86 मरिज की जांच हुई व मोतियाबिंद के लिए 25 मरिज का चयन हुआ जिन्होंने आपरेशन के लिए चोईथराम हास्पिटल ईन्दोर के लिए भेजा गया कार्यक्रम का संचालन शिव कुमार बख्शी ने किया व आभार दिलीप पटेल ने माना

No comments:

Post a Comment