HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 23 January 2020

विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ कानूनी ज्ञान भी होना चाहिए - न्यायाधीश बड़ोदिया

विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ कानूनी ज्ञान भी होना चाहिए - न्यायाधीश बड़ोदिया

ज्ञानोदय इंटरनेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल कोद में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न

संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
      कोद - (अनिल मारू) नगर के ज्ञानोदय इंटरनेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर संपन्न किया गया,मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन व जिला सत्र न्यायाधीश श्री प्रदीप कुमार व्यास के मार्गदर्शन में एक भव्य विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन संम्पन्न हुआ,शिविर का आयोजन विद्यार्थियों में भारत के संविधान में समान अवसर के आधार पर न्यायपालिका,कार्यपालिका, मौलिक अधिकार,बाल संरक्षण, महिला विकास आदि के प्रति संवेदनशीलता एवं विशेष जागरूकता उत्पन्न किए जाने के उद्देश्य से किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा भारत की न्याय व्यवस्था,कानून व्यवस्था एवं इन क्षेत्रों में करियर के मार्गदर्शन के कई सवाल पूछे गए।
       शिविर में मुख्य अतिथि जिला अपर सत्र न्यायाधीश व सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण राजाराम बड़ोदिया, विशेष अतिथि कानवन थाना प्रभारी कमल सिंह गहलोत, अध्यक्षता विद्यालय संचालक ओमप्रकाश पाटीदार,पर्यावरण विद्द डॉ अमृतलाल पाटीदार,पैरालीगल वालेंटियर संजय शर्मा,सलोनी राठौर,स्कूल प्रचार्य हिम्मत सिंह गुजर्र , विकास पाटीदार मंचासीन थे।  
      कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति का पूजन अर्चन कर माल्यार्पण किया गया,सर्वप्रथम कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय संचालक ओमप्रकाश पाटीदार द्वारा श्री बड़ोदिया जी का पुष्प माला व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया विद्यालय प्राचार्य हिम्मत सिंह गुर्जर द्वारा थाना प्रभारी कानवन श्री गहलोत जी का पुष्प माला व स्मृति चिन्ह भेंट व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया, संपादक श्री संजय शर्मा का स्वागत विद्यालय प्रबंधक अभिषेक अग्निहोत्री ने पुष्प माला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया 
      कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित पर्यावरणविद डॉ अमृतलाल पाटीदार का स्वागत विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक संदीप सिंह खींची ने किया विधिक सेवा प्राधिकरण जिला कार्यालय से पधारी सलोनी राठौर का स्वागत विद्यालय की संचालिका ज्योति पाटीदार जी ने किया पैरालीगल वालंटियर विकास पाटीदार का स्वागत प्राथमिक स्तर प्रभारी श्री आलोक द्विवेदी ने किया नगर के पत्रकार अतिथि अनिल मारू का स्वागत विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक वासुदेव जी पाटिल ने किया।
      न्यायाधीश बड़ोदिया द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न सेवाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि आज के दौर में स्कूली बच्चों को शिक्षा के साथ कानूनी ज्ञान होना अति आवश्यक है हम देखते हैं कि कई मासूम बच्चे जाने अनजाने में अपराध कर सलाखों के पीछे चले जाते हैं ।विधिक जागरूकता अभियान के माध्यम से बच्चों को कानूनी ज्ञान के अवगत करवाना ।
     कक्षा 11वीं की छात्रा पलक गामी ने कानून व्यवस्था न्याय प्रणाली के लचीलेपन से समाज पर पड़ रहे प्रभाव एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर प्रश्न किया।
    विद्यार्थियों की जिज्ञासा एवं अभिव्यक्ति से प्रभावित होकर शिविर को निर्धारित समय से अतिरिक्त 2 घंटे तक चलाया गया।श्री बड़ोदिया जी ने विद्यार्थियों की जमकर तारीफ कर यहां तक कह दिया कि मुझे ऐसे सवाल वकालत कर रहे विद्यार्थियों ने दीक्षांत कार्यक्रम में भी नहीं पूछे जो सवाल ज्ञानोदय के विद्यार्थियों ने किए हैं यह निसंदेह विद्यालय के उच्च शैक्षणिक स्तर अनुशासन व शिक्षकों व संचालक के समर्पण का फल है बच्चों की जिज्ञासा से प्रभावित होकर सी बड़ोदिया कहा की मुझे यहाँ भविष्य के कई कलेक्टर व एसपी मेरे सामने बैठे नजर आ रहे हैं।
      टीआई कमल सिंह गेहलोत ने विद्यार्थियों को गुड़ टच बेड टच,सुरक्षा एवं सावधानी,बाल अपराध न्याय व्यवस्था, चाइल्ड हेल्पलाइन की जानकारी के साथ जिज्ञासु छात्रा द्वारा पूछे गए सवाल - पुलिस से सब क्यो डरते है ? का जवाब देते है,बताया कि अनैतिक,अमानवीय,गैरसंवैधानिक एवं किसी भी प्रकार के गलत कार्य करने वाले दण्ड के पात्र व्यक्ति को कपड़ने का कार्य पुलिस करती है,जिसके लिए पुलिस को अपराध श्रेणी के लोगो से कठोरता पूर्वक व्यवहार करना होता है।"
       पर्यावरण प्रेमी डॉ अमृत पाटीदार ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अभियान से कैसे जुड़कर हम जनसेवा कर सकते हैं इस विषय पर बताया। स्कूल के बालिका का जन्मदिन था उन्हें एक फलदार पौधा भी भेंट किया और सभी बच्चों को संकल्प दिलाया कि अपने जीवन में जन्मदिवस पर पौधों अवश्य लगाए।
       
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रिय शिक्षक अंकित पाटीदार ने किया एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन पर विद्यालय के संचालक ओमप्रकाश पाटीदार व पैरालीगल वालंटियर विकास पाटीदार ने सभी अतिथियों को कृतज्ञता ज्ञापित कर विनम्र आभार व्यक्त किया ।

No comments:

Post a Comment