HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 27 December 2019

क्राईम ब्रांच धार टीम पर हमला करने वाले गैंग के दो बदमाशों को पकड़ने में मिली क्राईम ब्रांच एवं टांडा पुलिस को सफलता

क्राईम ब्रांच धार टीम पर हमला करने वाले गैंग के दो बदमाशों को पकड़ने में मिली क्राईम ब्रांच एवं टांडा पुलिस को सफलता

आरोपियों के कब्जे से चोरी की 4 मोटर सायकल कीमती करीब 1,50,000/- रू. बरामद

संजय शर्मा संपादक 
हैलो  धार समाचार पत्र 
         धार - धार जिले में चोरी, लूट व डकैती की बढती घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला धार  आदित्य प्रताप सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार व ओंकार कलेश के निर्देशन में समस्त सीएसपी/एसडीओपी, थाना प्रभारियों के साथ क्राईम/सायबर ब्रांच धार प्रभारी को लगाया गया था।
कल दिनांक 26.12.2019 को क्राईम ब्रांच प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को मुखबीर से सूचना मिली कि पिछले माह गुराडिया फाटा टांडा बोरी रोड पर क्राईम ब्रांच धार टीम पर हमला करने में शामिल बदमाशों में से दो बदमाश महेन्द्र पिता कलम बामनिया निवासी तरसिंघा व जगदीश पिता बीजू सोलंकी निवासी खनीअम्बा, जो चोरी व नकबजनी की कई वारदाते कर चुके है चोरी की दो अलग-अलग मोटर सायकल से किसी बडी वारदात करने की नियत से टांडा होते हुए नरवाली की ओर जाने वाले है।
              मुखबीर की सूचना महत्वपूर्ण होने से सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर, एसडीओपी कुक्षी श्री मनोहरसिंह बारिया के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय एवं थाना प्रभारी टांडा श्री राजू मकवाना को कार्यवाही हेतु लगाया गया।
               क्राईम ब्रांच टीम एवं पुलिस थाना टांडा टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए टांडा-नरवाली रोड़ चवनी हास्पिटल के पास नाकाबंदी की।
            कुछ देर बाद मुखबीर द्वारा बताये हुलिए के दो व्यक्ति दो अलग-अलग मोटर सायकलो से आते दिखे, जिन्हे टीम ने घेराबंदी कर पकडा। गाडी के कागज मांगते दोनो व्यक्तियों ने गाडी के कागज नही होना बताये। मोटर सायकल का चेचिस नम्बर चेक करते एक मोटर सायकल का चेचिस घिसा होना पाया गया। तथा अपना नाम पता पूछते घबराते हुए कभी कुछ- कभी कुछ बताने लगे। टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर दोनो व्यक्तियों ने दोनो मोटर सायकले चोरी की होना बताई तथा अपना नाम पता निम्नांनुसार बताया-
           1. जग्गा उर्फ जगदीश पिता बीजू सोलंकी जाति भील उम्र 21 साल निवासी ग्राम टोकी थाना मनावर हाल मुकाम ग्राम खनीअम्बा(मामा का घर) थाना टांडा जिला धार
             2. महेन्द्र उर्फ महेन्द्रर पिता कलम बामनिया जाति भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम तरसिंघा खाडा फलिया थाना टांडा जिला धार बताया।
              पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि वे अपने गांव के अन्य साथियों के साथ मिलकर धार जिलें व इन्दौर जिलें से मोटर सायकले चुराते है, सूनसान रास्तों में वाहन चालको पर पथराव कर लूटपाट करते है, तथा सूने घर में चोरी भी करते है। यह दोनो मोटर सायकले भी चोरी की है। व चोरी की दो अन्य मोटर सायकले हमने अपने घर में छीपा रखी है। आरोपियो की निशादेही पर टीम ने दोनो आरोपियो के घर से चोरी की दो मोटर सायकले जप्त की है। 
इसके अतिरिक्त दोनो बदमाश ने बताया कि-
                          1.  हमने हमारे दो अन्य साथी राकेश पिता इडिया भील निवासी खनीअम्बा व कालू पिता भाया भील निवासी नरवाली के साथ मिलकर दो माह पहले इन्दौर से बाग जा रही शुभम बस के उपर जेतगढ़ घाटी के पास पथराव किया था, परंतु बस वाले ने तेजी से बस भगा ली। जिसकी तस्दीक करने पर थाना टांडा में क्रमश: अपराध क्रमांक 224/19 धारा 323, 336, 426, 34 भादवि में अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया। घटना का विवरण इस प्रकार है- दिनांक 22.10.2019 को अज्ञात 3 बदमाशों  ने जेतगढ़ घाट के पास इन्दौर से बाग की ओर जा रही शुभम बस पर जेतगढ़ घाट के पास अचानक पथराव शुरू कर दिया, जिससे बस में बैठी सवारियो को चोटे आई, जिस पर से अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध थाना टांडा में अपराध क्रमांक 224/19 धारा 323, 336, 426, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
               2.   इसके अलावा दो माह पहले हम चारो ने जेतगढ़ घाटी के पास रात में एक मोटर सायकल वाले को भी पथराव किया था, परंतु उसने भी गाडी तेजी से भगा ली। जिसकी तस्दीक करने पर थाना टांडा में क्रमश: अपराध क्रमांक 208/19 धारा 336, 325, 34 भादवि में अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया। घटना का विवरण इस प्रकार है- दिनांक 02.10.2019 को फरियादिया दीता बाई पति कालू भील निवासी मुहाजा ने थाना टांडा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात करीब 9 बजे वह अपने पति के साथ मोटर सायकल पर बैठकर जा रही थी कि जेतगढ़ घाट के पास अज्ञात 4 बदमाशों ने पथराव शुरू कर दिया, जिससे फरियादिया को चोटे आई। फरियादीया की रिपोर्ट पर से थाना टांडा में अपराध क्रमांक 208/19 धारा 336, 325, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
               3.   क्राईम ब्रांच टीम पर हमला करने के संबंध में आरोपियो से पूछताछ करने पर आरोपी जगदीश ने बताया कि वह मूल रूप से टोकी का रहने वाला है। कई साल पहले माता पिता का झगडा हो जाने से वह अपनी मा के साथ अपने मामा के घर खनीअम्बा में रह रहा है। उसी गांव में रहने वाले राकेश पिता इडिया भील, जो मेरे साथ चोरी, लूट व नकबजनी की वारदाते करने जाता है। दिनांक 04.11.2019 को जब जगदीश अपने मामा के घर पर था, तो राकेश भील उसके घर आया और बोला कि घुडदलिया के दोस्त मुकेश पिता रीछू को क्राईम ब्रांच टीम ने पकड़ लिया है। जिसें हमे पुलिस के कब्जे से छुडाना है। मैने भूतिया, करचट, नरवाली के अपने और भी साथियों को बुला लिया है, तू भी चल। मैंने अपने दोस्त महेन्द्र बामनिया को भी यह बात बताई, फिर मैं, राकेश व महेन्द्र गुडाडिया फाटा टांडा बोरी रोड़ पर पहुचे। वहा पहले से ही 15-20 व्यक्ति थे,
                पकडे गए दोनो आरोपियो से क्राईम ब्रांच धार प्रभारी के नेतृत्व में सउनि धीरजसिंह राठौर, प्रआर. रामसिंह, संजय राव व क्राईम/सायबर ब्रांच टीम व थाना प्रभारी टांडा राजू मकवाना, सउनि बी.एस. परिहार, आर. अमरसिंह चौधरी, आर. जितेन्द्र के द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है, जिनसे और भी कई चोरी, लूट, डकैती की वारदातो का खुलासा होने की पूर्ण संभावना है।
                   ज्ञात हो दिनांक 04.11.2019 को क्राईम ब्रांच टीम द्वारा चोरी, लूट, डकैती जैसे जघन्य अपराधों में 06 वर्षो से फरार आरोपी मुकेश को गुडाडिया फाटे टांडा बोरी रोड़ के पास नाकाबंदी कर पकडा था, कुछ ही देर में वहाॅ 20-25 बदमाश आये, तथा रोड़ पर अपनी मोटर सायकल लगाकर टीम का रास्ता रोक लिया, तथा अचानक क्राईम ब्रांच टीम के शासकीय वाहन पर पथराव व फायर शुरू कर दिया था, जबाबी कार्यवाही में बदमाशो के द्वारा किये गए जानलेवा फायर व पथराव का मुहतोड जवाब देते हुए बदमाशो के इरादो को नाकाम करते हुए पूरी टीम व आरोपी मुकेश का सकुशल लाया गया था। तथा अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध थाना टांडा में अपराध क्रमांक 225/19 धारा 341, 353, 147, 148, 149, 427, 307, 225 भादवि तथा 3, 4 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 पंजीबद्ध किया गया था।

No comments:

Post a Comment