HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday, 16 December 2019

तीन दिवसीय प्रतिभा पर्व का प्राथमिक विद्यालय बोरदा में हुआ समापन

तीन दिवसीय प्रतिभा पर्व का प्राथमिक विद्यालय बोरदा में हुआ समापन

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार समाचार पत्र 
         धार - ग्राम पंचायत खरमपुर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय बोरदा  में तीन दिवसीय प्रतिभा पर्व के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री विकास शर्मा खरसोड़ा विधायक प्रतिनिधि , विशिष्ट अतिथि संजय शर्मा पैरालीगल वालेंटियर ,अध्यक्षता श्री गणेश पटेल ,अतिथि श्रीमती कुसुम विस्के क्षेत्रीय पटवारी और रहमान मेम महिला एवं बाल विकास अधिकारी मंचासीन थे।
            कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर विधिवत प्रारम्भ किया गया, स्वागत भाषण में बोरदा स्कूल प्रधान अध्यापिका श्रीमती गायत्री शर्मा ने बताया कि प्रतिभा पर्व में जो बच्चे श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है उन सभी को पाठ्य सामग्री वितरण कर सम्मानित किया जा रहा है साथ ही स्कूल के अन्य बच्चों को गिफ्ट दी गई  ।
              अतिथि द्वारा स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षिका सरस्वती डामोर,श्री राम मिस्त्री ,कृष्णा पाटिदार,गोपाल सहित गाँव के अनेक गणमान नागरिक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment