HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 27 December 2019

आयुक्त निःशक्तजन संदीप रजक की अध्यक्षता में दिव्यांग की सहायता के लिए मोबाईल कोर्ट का आयोजन हुआ

आयुक्त निःशक्तजन  संदीप रजक की अध्यक्षता में दिव्यांग की सहायता के लिए मोबाईल कोर्ट का आयोजन हुआ 

संजय शर्मा संपादक 
हैलो  धार समाचार पत्र 
           धार -  27 दिसम्बर  2019 निःशक्तजनों की सहायता के लिए शुक्रवार को यहाॅं जिला पंचायत सभाकक्ष में आयुक्त निःशक्तजन संदीप रजक की अध्यक्षता में मोबाईल कोर्ट आयोजित हुई। इस कोर्ट में आयुक्त निःशक्तजन  श्री रजक ने दिव्यांगों की समस्याएं सहानुभूतिपूर्वक सुनी। इस मोबाईल कोर्ट में दिव्यांगजनों ने पेंशन स्वीकृत करने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ट्रायसिकल प्रदान करने, श्रवण यंत्र प्रदाय करने, रोजगार उपलब्ध कराने इत्यादि से संबंधित समस्याएं रखी। आयुक्त श्री रजक ने दिव्यांगजनों को विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने विभाग की योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश  दिए। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अधिकारी ने दिव्यांगजनों को स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी और इन स्वरोजगार योजनाओं के तहत ऋण प्रकरण भी तैयार किए गए। 
                   इस मोबाईल कोर्ट में 96 प्रकरणों का पंजीयन किया गया। जिसमें 38 दिव्यांग  हितग्राहियों के ऋण प्रकरण, 27 दिव्यांग हितग्राहियों के पेंषन स्वीकृत करने, 23 दिव्यांग हितग्राहियों को ट्राईसिकल व अन्य उपकरण तथा 8 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र जारी करने के आवेदन पत्र शामिल हैं। इस मोबाईल कोर्ट में प्राप्त आवेदन पत्रों को सम्बंधित अधिकारियों को निराकरण के लिए भेजे गये हैं। इन अधिकारियों को निर्देष दिये हैं कि वे प्राप्त आवेदल पत्रों को समय सीमा में निराकरण करें। आयुक्त श्री रजक ने कार्यक्रम के अंत में दिव्यांगों को ट्राईसिकल व अन्य उपकरण वितरित किए। 
                   इस मोबाईल कोर्ट में शिकायतों के पंजीयन के लिए 8 काउन्टर की व्यवस्था की गई थी। जिसमें कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण संबंधी षिकायत, उपकरणों संबंधी शिकायत, षिक्षा संबंधी शिकायत, बांधा रहित वातावरण/भेदभाव संबंधी षिकायत, पेंषन संबंधी षिकायत, रोजगार/स्वरोजगार संबंधी शिकायत, निःशक्तता प्रमाण पत्र संबंधी शिकायत और अन्य शिकायतों के लिए काउन्टर शामिल हैं। 
               इस अवसर पर कलेक्टर श्रीकांत बनोठ, सहायक संचालक निःशक्तजन भोपाल  रामविलास सेमिल, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  संजय तिवारी, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय  विजय राय, जिला शिक्षा अधिकारी  मंगलेश  व्यास, जिला परियोजना समन्वयक  कमलेश  ठाकुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी  विजय कुमार शर्मा, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे। इस मोबाईल कोर्ट में हितग्राहियों के भोजन की व्यवस्था सामाजिक न्याय विभाग की सहयोग से लायंस दीनदयाल अन्त्योदय रसोई केन्द्र धार के माध्यम से लायंस क्लब धार द्वारा की गई। इसमें लायंस श्रीमती हेमा जोशी ,  आषीष चौहान, लायन  राजीव जोशी  व टीम तथा नगरपालिका धार का विशेष सहयोग रहा हैं। 

No comments:

Post a Comment