HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday, 12 November 2019

कोटेश्वर महादेव मेले में शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए बेहतर प्रबंध, पुलिस प्रशासन और मेला सुरक्षा समिति कर रही है सराहनीय कार्य

कोटेश्वर महादेव मेले में शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए बेहतर प्रबंध,  पुलिस प्रशासन और मेला सुरक्षा समिति कर रही है सराहनीय कार्य 

संजय शर्मा संपादक 
हैलो -धार पत्रिका 
          कोद - (अनिल मारु संवाददाता ) अतिप्राचीन पर्यटन एवं धार्मिक स्थल कोटेश्वर महादेव मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा आयोजित पांच दिवसीय मेले का शुभारंभ से पूर्व ही कानवन थाना टीआई कमल सिंह गेहलोत  द्वारा मेले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए बेहतर प्रबंध किए गए,जिसमें कानवन थाना पुलिस बल से उनि दिलीप खाण्डे,प्र आरक्षक राजेंद्र यादव,आरक्षक राजमल मण्डलोई,महिला आरक्षक गायत्री अहिरवार , मन्जु देवदास आदि के सहित पीटीसी इंदौर बल से आर राजेंद्र सिंह,नव आर नरेंद्र सिंह,बबलु सोलंकी,सुनिल यादव,रवि,शंकर राव ,सुरेश कुमार,अजय जाट,राजेश परमार,योगेश सिंह सहित क्षेत्र के चौकीदारों द्वारा ऐतिहासिक एवं पौराणिक मेले में श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों, आगंतुकों, दुकानदारों आदि की शांति व सुरक्षा व्यवस्था मैले की प्रत्येक गलियों, चौराहों एवं भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में सभी को तैनात किया है।
                इधर शुभारंभ के उपरांत थाना अध्यक्ष पर्यावरणविद डॉ अमृतलाल पाटीदार द्वारा मेला  सुरक्षा समितियों के सभी सदस्यों की सेवा बैठक आयोजित की,जिसमैं सभी सदस्यों को पाटीदार ने मैला व्यवस्था में सहयोग के कड़े निर्देश दिए गए,जिसमे मेला व्यापारियों सहित दर्शनार्थियों को किसी तरह परेशान ना करने एवं मेले में साफ सफाई में स्वच्छता रखने को कहा गया।
             टीआई कमल सिंह गहलोत ने बताया कि -" कोद,कोटेश्वर,कानवन,गाजनोद,अमोदिया, बुलगारी, बिडवाल,जालमपुरा शेरगढ़ रेशमगारा सहित ग्राम रक्षा समिति कोद के कई गुप्त प्रहरियों की नियुक्ति किए गए,जो कि मेला आयोजन की अवैधानिक गतिविधियों गतिविधियों एवं उनसे जुड़े लोगों की सूचना देंगे,असामाजिक तत्वों द्वारा शांति भंग एवं अव्यवस्था फैलाने वालों के साथ नशा,मद्यपान आदि करने वालो को भी को किसी भी हाल में छोड़ा नही जाएगा,सुरक्षा की दृष्टिकोण से रात में 11:30 बजे मेला आयोजन में आए व्यापारियों की दुकाने बंद कर दी जाएगी।"
             जनपद अध्यक्ष एवं मेला समिति अध्यक्ष  प्रकाश सावंत  ने बताया कि-"  ऐतिहासिक एवं पौराणिक मेले में श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों, दुकानदारों आदि को मेला समिति मंदिर समिति के सदस्यों, पदाधिकारियों एवं प्रशासन द्वारा किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।"

No comments:

Post a Comment