HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday, 16 November 2019

समन्वय स्थापित करने के लिए युवा ग्राम शक्ति समिति का गठन करने के निर्देश

समन्वय स्थापित करने के लिए युवा ग्राम शक्ति समिति का गठन करने के निर्देश 

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका 
            धार - जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  संतोष वर्मा ने जिले की समस्त जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियेां को निर्देश दिये है कि वे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशों के परिपालन में शासकीय विभागो को आवश्यक सहयोग प्रदान करने और समन्वय स्थापित करने के लिए युवा ग्राम शक्ति समिति का गठन पंचायत स्तर पर सुनिश्चित करे। ग्राम पंचायत स्तर पर समिति के सदस्यो के चयन प्रक्रिया 5 दिसम्बर और जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायतवार समिति के सदस्यो का चयन प्रक्रिया 20 दिसम्बर तक पूर्ण किया जाना है। 
           शासन निर्देशानुसार पात्रताधारी ग्राम पंचायतवार समिति के सदस्यो की चयन प्रक्रिया पूर्ण कर प्रस्ताव 30 नवम्बर के पूर्व प्रस्तुत करे।

No comments:

Post a Comment