HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 12 November 2019

कोटेश्वर महादेव मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा कुण्डों में स्नानादि कर पूजा आरती के साथ दीपदान किया

कोटेश्वर महादेव मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा कुण्डों में स्नानादि कर पूजा आरती के साथ दीपदान किया

 कोटेश्वर मैले में 13 नवंबर को होगा कवि सम्मेलन
संजय शर्मा संपादक 
हैलो - धार पत्रिका 
       कोद -( अनिल मारु संवाददाता ) अतिप्राचीन पर्यटन एवं धार्मिक स्थल कोटेश्वर महादेव मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों ने कोटेश्वर गंगा कुण्डों में स्नानादि कर महिलाओं व कन्याओं ने पूजा आरती के साथ दीपदान किया। 
चौदस की रात्रि से शुरू हुआ स्नान दीपदान का सिलसिला देर रात तक चलता रहा
               मैला आयोजन में आकर्षक कई तरह के झूले, चकरी, नाव झूला,रेलगाड़ी,मिक्की माउस,फ्लाईंग घर,वाटर बोट के साथ घरेलू उपयोगी दुकानें, मनिहारी, बर्तन, जूते चप्पल, होटल, चाट, केले, सिंघाड़े, मनोरंजन के साधन आदि दुकानें लगी हैं, जहां लोगों ने पहुंचकर खरीददारी की, साथ ही स्वादिष्ट खाद्य व्यंजनों का स्वाद लिया। विशेषकर बच्चों ने झूले, नाव झूले, चकरी में झुलकर तथा पानी में कार बोट चलाने का खूब मजा लिया। मनपसंद खिलौने भी खरीदे। साज-सज्जा की दुकानों पर बालिकाओं की भीड़ रही। अभिनेता, अभिनेत्री, क्रिकेटर एवं मनपसंद नेताओं के चित्रों के साथ युवक-युवतियों ने सद्गुरु डिजिटल कैमरे से फोटो खिंचवाए, मेले में हाथों पर नाम एवं टैंटू गुदवाने की परंपरा अब भी कायम नजर आई।
 कोटेश्वर मैले में होगा कवि सम्मेलन
              जनपद पंचायत द्वारा आयोजित कोटेश्वर महादेव मेले में दिनांक 13 नवंबर को रात्रि 8 बजे कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसमें आमंत्रित कवि पंकज जोशी हास्य व्यंग देवास, सुश्री निशा उज्जैनी गीत -गजल उज्जैन, तेजालाल तेजा बड़नगर, पंकज धुप्पल हास्य बरमंडल, अमितोष माथुर गीतकार बदनावर, शुभम कुमावत विर रस सांवेर, जितेंद्र जीत कन्नौद काव्य पाठ करेंगे। कवि सम्मेलन के सूत्रधार युवा कवि गोपाल धाकड बदनावर रहेंगे।

No comments:

Post a Comment