HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 12 November 2019

बाबा श्याम के आकर्षक सजे पांडाल में हुई श्याम संध्या भजन महोत्सव में हजारो श्याम भक्त उपस्थित

बाबा श्याम के आकर्षक सजे पांडाल में हुई श्याम संध्या भजन महोत्सव में हजारो श्याम भक्त उपस्थित 

संजय शर्मा संपादक 
हैलो -धार पत्रिका 
          नागदा/धार - (अनवर मंसुरी ) बाबा श्याम के आकर्षक सजे पांडाल में मंडी प्रांगण नागदा में हुई श्याम संध्या भजन महोत्सव में हजारो श्याम भक्तों की उपस्थिति में दिल्ली, बिहार व मक्सी के श्याम भजन सम्राटो द्वारा देर रात्री तक श्याम की महिमा का गुणगान किया गया। आकर्षक सजे मंच पर बाबा श्याम का दरबार सजाया गया। जहां अखण्ड ज्योत, छप्पन भोग लगाया गया। 
                  भक्तों ने आहुति देकर बाबा के दर्षन लाभ लिये। गणेष वंदना के साथ शुरू हुई श्याम संध्या जिसमें कान्हा आयेगा, सच्चे मन श्याम पुकारो वह रूक नहीं पायेगा, कान्हा आयेगा, शीष के दानी महाबलीवानी, साथी हमारा कौन बनेगा, दीनानाथ मेरी बात से शुरू हुई भक्ति आराधना जिसमें मक्सी के अमित पारीक ने भक्तों को श्याम की महिमा में भावविभोर कर दिया। वहीं दिल्ली के चेतन्य दाधीच भजन गायक ने देर रात्री तक चली श्याम संध्या में सबसे अधिक भक्तों को अपने भजनों पर झुमने पर मजबुर कर दिया। उनके भजन जरा नैन को मेरे श्याम से मिलाले, दर्द भूल जायेगा, कृपा से तेरी साँवरे, जीवन बदल गया, बिखरा मेरा नसीब था, फिर से संवर गया, दिल के सुख की चाह में भटका कहाँ-कहाँ, मुस्कान मेरी ढुंढता जाता यहां-वहां, है ठाकुर बेदर्द को तेरी चौखट पे एक दर्द मिल गया, जो हारा सो पुकारा रे कन्हैया हो खाटु वाले, टुटे न कभी आस ये रेहमत रहे सदा, तुम्हारी शरण मिल गई श्याम रे, तुम्हारी कसम जिन्दगी मिल गई, थारी किरपा से बाबा जीवन गुजारा जी, विपदा जो आए कोई थारे पुकारा जी, थारो मुखड़ो आँख्या में आवे, धीर बनावां म्हारा सांवरा रे, भजनों से श्याम का गुणगान किया। 
                  मध्य रात्री मंच पर पधारी पटना समस्तीपुर बिहार की गायिका रेष्मी शर्मा ने श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है, तेरी दया के बिना मेरा ना गुजारा है, किसको कहे अपना, अपने ही बैगाने है, फुर्सत नहीं है इनको मतलब के दीवाने है, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है, मेरा श्याम दयालू है वो बड़ा कृपालु है, आयेगा-आयेगा-आयेगा मेरा साँवरा आयेगा, मेरा श्याम आयेगा ने हर एक भक्त का ध्यान बाबा श्याम से जोड़ दिया। 
                  भजन संध्या में पधारे थाना प्रभारी केएस गेहलोत एवं भजन गायक-गायिकों व मीडियाकर्मीयों का श्याम परिवार नागदा-माकनी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। श्याम परिवार नागदा-माकनी व श्याम भक्तों द्वारा आयोजित भजन संध्या में इत्र वर्षा, अखण्ड ज्योत दर्षन, छप्पन भोग, बाबा का भव्य दरबार, पुष्प वर्ष, आलौकिक श्रंगार के साथ ही भगवान कृष्ण व राधा के स्वरूप में सजे कलाकारों ने भजन संध्या के स्वरूप को महका दिया। भजन संध्या में पधारे श्रोताओं के लिए श्याम परिवार द्वारा भोजन प्रसादी की भी व्यवस्था की गई। संपूर्ण भजन संध्या का एसआर दर्षन चैनल पर लाईव प्रसारण भी किया गया। 
 वहीं भक्तों को भजन श्रवण में कोई असुविधा न हो उसके लिए भजन पांडाल पर बड़ी टीवी स्क्रीन की भी व्यवस्था श्याम भक्तों द्वारा की गई। आसपास क्षैत्र के हजारों श्याम भक्त श्याम संध्या में शामिल हुए। 

No comments:

Post a Comment