HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 11 November 2019

रेती मण्डी धार से चोरी गया ट्रक को चोरी करने व काटने वाली गैंग का किया पर्दाफाश

रेती मण्डी धार से चोरी गया ट्रक को चोरी करने व काटने वाली गैंग का किया पर्दाफाश

ट्रक चोरी करने वाले चार आरोपी  धार शहर के एवं ट्रक कटिंग करने वाले दो आरोपी उज्जैन के कुल छः आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना नौगांव पुलिस को मिली बडी सफलता
संजय शर्मा संपादक 
हैलो  धार पत्रिका 
                     धार - धार शहर के बायपास व उसके आसपास हो रही ट्रक चोरी की रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय आदित्यप्रतापसिहं व्दारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अरविंद तिवारी  के निर्देशन मे समस्त सीएसपी / एसडीओपी एवं समस्त थाना प्रभारियो. को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था ।आरोपियो के कब्जे से चोरी गये ट्रक के पार्टस एवं ट्रक कटींग करने के औजार कीमती छः लाख रू के बरामद
इसी तारतम्य मे थाना प्रभारी नौगांव राजकुमार यादव को मुखबीर के व्दारा सूचना मिली की दिनांक 30.10.19 को रेती मण्डी घोडा चोपाटी से ट्राला चोरी होने के बाद से ही  अरबाज पटेल पिता रसीद  पटेल नायता नि.इन्द्रा कालोनी धार तथा  नावेद उर्फ अय्या पिता वहाब शाह नि.इमलीबन धार के ज्यादा खर्चा कर रहे है  संभवतः दिनांक 30/10/19 को चोरी गया ट्राला अरबाज व नावेद के व्दारा ही चुराया गया है यदि इन दोनो को पकडकर पूछताछ की जाय तो संभवतः ही चोरी गये ट्राले एवं धार जिले के अन्य ट्रक चोरी की घटनाओ का खुलासा हो सकता है ।

            मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो का अवगत कराया जाकर  नगर पुलिस अधीक्षक धार संजीव मूले के नेतृत्व मे थाना प्रभारी नौगांव राजकुमार यादव,उप.निरी. भुपेन्द्रसिहं  परिहार प्र.आर.353 मनीष मिश्रा,आर.659 प्रवीण ठाकुर,आर.615 महेन्द्र,आर. 618 रवीन्द्रसिहं एव सायबर सेल से शुभम शर्मा की टीम गठित कर उचित निर्देश देकर कार्यवाही हेतु लगाया गया ।
   
          पुलिस टीम नौगांव व्दारा त्वरित कार्यवाही कर 1.  अरबाज पिता रशीद पटेल जाति नायता मुसलमान उम्र 21 साल नि इंदिरा कालोनी बस स्टेण्ड के पीछे धार 2. नावेद पिता वहाब शाह जाति मुसलमान 20 साल नि इमलीवन को थाना नौगांव पूछताछ हेतु लाया गया मुखबिर व्दारा दी गई सूचना के आधार पर पूछताछ करते दोनो व्यक्ति अपराध के संबध मे ना नुकुर करने लगे । पुलिस टीम व्दारा सख्ती से पूछताछ करने पर दोनो ने अपना जुर्म स्वीकार किया एव पुलिस टीम को बताया की दिनांक 30/10/19 की दरम्यानी रात्री मे ट्रक क्रमांक MP 09 HF 4028  को रेती मण्डी घोडा चोपाटी से हम दोनो ने अपने दो अन्य साथी अरशद व अब्बु उर्फ अरबाज के साथ चुराया था अरशद धार मे ही रूक गया व अरबाज पिता रसीद  चोरी किये गये ट्रक को चलाकर टोल टेक्स के आगे उज्जैन ले गया तथा नावेद व अरबाज उर्फ अब्बु पिता अल्ताफ नावेद की पल्सर मौसा क्रमांक MP 09 MU 9900  से ट्रक के पीछे – पीछे उज्जैन तक गये जहाँ हमने  उस ट्रक को   शाहीद पिता कय्युम खान नि आगर नाका उज्जैन को 50000/- रूपयै मे बेच दिया था ।

            नौगांव पुलिस टीम ने अरबाज व नावेद के कथन अनुसार 1. अरशद पिता अब्दुल मुकतलीफ जाति मुसलमान उम्र 27 साल नि इस्लामपुरा धार 2. अब्बु उर्फ अरबाज पिता अल्ताफ जाति मुसलमान उम्र 20 साल नि इन्द्रा कालोनी धार  को गिरफ्तार किया एवं घटना मे प्रयुक्त नावेद की पल्सर मौसा क्रमांक MP 09 MU 9900 को भी नावेद के घर से जप्त किया गया । टीम व्दारा शाहीद पिता कय्यूम नि उज्जैन को आगर नाका उज्जैन से पकडा जिसने उक्त जुर्म स्वीकार किया एवं पुलिस को बताया की धार के अरबाज , नावेद व अरबाज उर्फ अब्बु धार जिले से चोरी का ट्रक  क्रमांक MP 09 HF 4028  लेकर उज्जैन टोल नाके के आगे आये थे चोरी का ट्रक होने से उसे मैने मात्र  50000/-  रूपयै मे खरीद लिया था । मेरा एक अन्य साथी परवेज पिता हबीब नूर नि बेगमबाग उज्जैन भी चोरी का ट्रक खरीद कर पुलिस हमे न पकड पाये इसलीये हम चोरी के ट्रको की कटिंग कर उसके पार्टस अलग – अलग कर बेच देते है ।

           नावेद , अरबाज व अरबाज उर्फ अब्बु व्दारा लाये गये ट्राला क्रमांक MP 09 HF 4028 को भी परवेज ओर मैने  काट दिया है जिसके पार्टस परवेज के उघोगपुरी उज्जैन के गोडाउन मे रखे है ।

              पुलिस व्दारा शाहिद की निशादेही पर परवेज के उघोग पुरी उज्जैन को गोडाउन  से उपरोक्त ट्रक  का इंजन, धडी दो नग एक  ट्य़ूब धडी  ,ट्राले की नम्बर प्लेट , साईलेंसर , सापट , इंजन राफ्टर स्टेरिंग पाईप लाईन मय केबल के , एक रेडिएटर , डीजल टेंक एक , एयर टंकी एक , टायर ट्यूब 10 नग ,कमानी राड 2 कमानी के घोडे दो, कमानी पत्ते 10, डिस्क 10 नग, हेडलाईट 2 , स्टेरिंग ठीया ,फाटक दो , बूस्टर टेंक एक , गेयर सपोर्टर 1 व ट्राले के कागजात बीमा फिटनेस,  रजिस्ट्रेशन कार्ड व ट्रक काटने मे उपयोग  आने वाले जेक बडे दो ,जेक छोटे 2 ,गैस सिलेंडर आक्सीजन के दो , गैस टंकी घरेलू उपयोग वाली भारत कम्पनी की दो नग , गेस कटर मय दो नली व रेग्यूलेटर के पाने ,पिचिंस ,पेचकस कुल मश्रुका   छः लाख रूपयै कीमती जप्त किया गया । एवं बाद पुलिस व्दारा  परवेज को गिरफ्तार किया गया ।

               गिरफ्तार शुदा आरोपी अरबाज पिता रसीद पटेल जाति नायता उम्र 21 साल नि इन्द्रा कालोनी पूर्व मे थाना राजेन्द्र नगर इन्दोर मे ट्रक चोरी के अपराध मे गिरफ्तार हुआ था तथा आरोपी शाहीद पिता कय्युम खान नि आगर नाका यादव नगर उज्जैन पूर्व मे थाना खजराना इन्दौर मे डकेती की योजना के अपराध व थाना जीवाजीगंज उज्जैन मे चोरी के अपराध मे गिरफ्तार हो चुके है ।

           पकडे गये सभी आरोपीयान से  पूछताछ मे यह बात सामने आई की उनकी टीम व्दारा दरबार पेट्रोल पम्प फोरलेन धार थाना नौगांव से अगस्त महीना 2018 मे  व सादगी होटल गुणावद थाना सादलपुर से भी  ट्रक चोरी कर काटा गया है । जिसकी तस्दीक की जा रही है ।  आरोपियान शातिर किस्म के बदमाश होकर काफी समय से ट्रक चोरी के मामलो मे सलिप्त है जिनको आज न्यायालय पेश किया जा रहा है माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर इन बदमाशो से ओर भी पूछताछ की जायेगी जिनसे ओर भी कई ट्रक चोरी के मामलो का खुलासा होने की पूर्ण संभावना है ।  पुलिस अधीक्षक महोदय धार व्दारा पुलिस टीम नौगांव को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है ।
      
              ज्ञात हो  दिनांक 3/11/19 को फरियादी --- अशोक कुमार पिता  सिद्धेश्ववर राठौड़ उम्र 60 साल निवासी 27आजाद मार्ग ने थाना नौगांव पर आकर रिपोर्ट किया था कि  उसका टाटा कम्पनी का ट्राला मेक 2515 क्र. MP-09-HF-4028, मॉडल 2007 जिसका इंजन नंबर 697TC57CSZ829425 व चेचिस नंबर 444030CSZ 7125 63 मेरे नाम से रजिस्ट्रेड है,  तथा उक्त ट्राला दस टायर का है । दिनांक 30.10.19 को रात्री 10.00 बजे करीबन रेती मण्डी किला मैदान के पास धार मे खाली ट्राला ड्रायवर रईस पिता पीर मोहम्मद मुसलमान निवासी छोटा आश्रम धार का खड़ा करके उसके घर छोटा आश्रम धार चला गया था । दिनांक 31.10.19  को सुबह 06.30  मेरा ड्रायवर रईस रेती मण्डी मे गाड़ी भरने के लिए लेने गया तो देखा ट्राला नही था , ट्राले को कोई अज्ञात बदमाश रेती मण्डी किला मैदान नौगांव धार के पास से दिनांक 30.10.19 की रात्रि मे चुराकर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नौगाँव पर अपराध क्रमाँक 362/19 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया  गया।

No comments:

Post a Comment