बिटिया उत्सव का आयोजन में दो बेटिया वाले माता-पिता व शिक्षा, खेल, एवं अन्य क्षेत्रों मेें उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओ का सम्मान किया गया
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - भारत सरकार द्वारा बालिका लिंगानुपात में सुधार एवं बालिका शिक्षा को प्रोत्सान प्रदान करने के लिये चलाये जा रहे बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत् बिटिया उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में ऐसे माता-पिता जिनकी एक यो दोनो संताने बेटिया है को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान, शिक्षा, खेल, एवं अन्य क्षेत्रों मेें उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओ का सम्मान, लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत् प्रमाण-पत्र पत्र का वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो का अयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ न्यायाधीश राजाराम बड़ोदिया सचिव जिला विधिक सहायता प्राधिकरण, एवं श्रीमती रेखा द्विवेदी जिला विधिक सहायता अधिकारी, एवं श्रीमती भारती डाॅगी सहायक संचालक महिला एवं विकास द्वारा किया गया । अतिथीयों के स्वागत के पश्चात् श्रीमती भारती डाॅगी द्वारा योजना के संबध्ंा में जानकारी प्रदान की एवं राजाराम बड़ोदिया सचिव जिला विधिक सहायता प्राधिकरण, एवं श्रीमती रेखा द्विवेदी डी.एल.ओं द्वारा बालिका शिक्षा एवं समाज मे महिलाओं की स्थिती पर अपने विचार रखे ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोज कन्या क्र-2 से बेटी बचाओं का संदेश देती नाटिका का मंचन शिवाय ग्रुप द्वारा किया गया, एलिन ग्रुप द्वारा प्रस्तुत दी गई, कु. कृति फटाले द्वारा एकल नृत्य, कु. प्राचि त्रिवेदी द्वारा एकल गायन की प्रस्तुती दी, कु. अनादि मिश्रा द्वारा कविता पाठ एवं नुक्क्ड नाटक आदि कार्यक्रमों का मंचन किया गया ।
कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति से राकेश दुर्गेष्वर, नविन भॅवर, शिवरारम मुवेल श्रीमती सरोज ठाकुर प्रशासक वन स्टाॅप सेन्टर धार संरक्षण अधिकारी बलराम ठाकुर, संरक्षण अधिकारी सुश्री विद्या सोनाने, परामर्षदाता श्रीमती ज्योति पाल, सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री प्रिती ठाकुर, पर्यवेक्षक आईसीडीएस एवं 400 से भी ज्यादा प्रतिभागी सम्मिलित थे।
No comments:
Post a Comment