HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 2 October 2019

ग्राम कोद में ग्राम रक्षा समिति सम्मेलन आयोजित किया गया मुख्य रूप से एडीशनल एसपी पाटिदार उपस्थित रहे

ग्राम कोद में ग्राम रक्षा समिति सम्मेलन आयोजित किया गया मुख्य रूप से एडीशनल एसपी पाटिदार उपस्थित रहे

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका
       कोद -(अनिल मारू) नगर में मंगलवार की रात्रि 8 बजे कानवन  थाना टीआई कमल सिंह गहलोत के तत्वाधान में ग्राम रक्षा समिति सम्मेलन आयोजित किया गया,जिसमें जिला मुख्यालय से एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार एवं एसडीओपी जयंत सिंह राठौर बदनावर एवं टीआई कमल सिंह गेहलोत सभी का  फूल-माला से ग्राम रक्षा समिति के वरिष्ठ जनों ने स्वागत सत्कार किया गया,आयोजन में एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार धार एवं एसडीओपी जयंत सिंह राठौर बदनावर सहित कानवन थाना पुलिस बल ने उपस्थित होकर ग्राम रक्षा समिति के 90 से ज्यादा सदस्य का मनोबल बढ़ाते हुए सभी सदस्यों को रात्रि कालीन गस्त के लिए आईडी कार्ड ,रेडियम युक्त जैकेट एवं सिटी वितरित कीया गया।
       गौरतलब है कि नगर में मई,जून व जुलाई माह में बढ़ती हुई चोरी के वारदातों की रोकथाम के लिए कानवन थाना टीआई कमल सिंह गेहलोत द्वारा 21 अगस्त से ग्राम रक्षा समिति गठित कर पहले ही दिन 60 से ज्यादा युवाओं एवं वरिष्ठजनों को प्रोत्साहन देकर नगर के रात्रिकालीन गश्त शुरू की गई,जिसमें कुछ दिनों में ही सदस्यों की संख्या बढ़कर 90 से ज्यादा हो गई,एवं ग्राम कोद के प्रत्येक मुख्यमार्ग,चौराहों व गली-मौहल्लों में ग्राम रक्षक पिछले 42 दिनों से पूरी रात मुस्तेद होकर नगर की जान-माल की रक्षा कर रहै है।
        इस अवसर पर टीआई कमल सिंह गहलोत ने ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछले 42 दिनों में  नगर मैं किसी प्रकार की कोई वारदात घटित नहीं हुई एवं नगर में इसके कई सकारात्मक प्रभाव देखे गए जिसके कारण नगर के सभी रहवासी अमन चैन के साथ रात्रि में बेफिक्र होकर अपने अपने घरों में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं, नगर में चोरी की घटना के साथ देर रात तक शराब पीकर परेशान करने, नगर में फेरी करने वाले, वअन्य अपरिचित जनों का नगर में घूमने जैसे कई सकारात्मक कार्यों को ग्राम रक्षकों ने बखूबी निभाया है साथ ही ग्राम कोड मैं घटित होने वाली प्रत्येक घटना एवं अनैतिक कार्य की सूचना ग्राम रक्षकों की सहायता से मिल जाती है जिससे पुलिस प्रशासन को कार्य करने में सहायता मिल रही है,
       साथ ही नगर की अनौपचारिक गतिविधियां पर भी पुलिस प्रशासन की नजर तेज हुई है।"
 एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार ने ग्राम रक्षा समिति  के सदस्यों को रेडियम जैकेट  वितरित करते  हुए कहा कि समूचे ग्राम की गली मोहल्ले एवं चौराहे रात्रि में भी रोशन नजर आएंगे, युवाओं के साथ वरिष्ठ जन जिनकी उम्र 50 से  75 के आसपास है,वह भी ग्राम रक्षक बन कार्य कर रहे हैं,जिससे युवाओं को प्रोत्साहन के साथ अनुशासन एवं ग्राम रक्षा समिति की मर्यादा को बढ़ाने मैं भी मदद मिल रही है, ऐसे सभी वरिष्ठ जनों को समूचे पुलिस प्रशासन की ओर से धन्यवाद के पात्र हैं, युवा रक्षकों द्वारा भी कई साहसिक कार्य किए गए हैं जिसके लिए युवाओं को भी पुलिस प्रशासन की ओर से 24 * 7 मदद के लिए 112 इंडिया' मोबाइल ऐप से जोड़कर सशक्त किया गया है।
      इस अवसर पर एसडीओपी जयंती राठौर ने कहा कि-" सभी ग्राम रक्षकों की सकारात्मकता एवं क्रियाशीलता की प्रशंसनीय है ग्राम रक्षकों की सकारात्मकता का परिचय उनके द्वारा पुलिस प्रशासन की हर जगह उपलब्धता ना हो पाने की समस्या को  समझ कर  स्वयं रात्रि कालीन गस्त करते हुए ग्राम को चोरों एवं लूटमार करने वालों से सुरक्षित कर रहे हैं इसके साथ ही ग्राम रक्षकों की क्रियाशीलता पिछले 42 दिनों में नगर में किसी प्रकार की कोई बड़ी घटना ना हो पाना इस बात का सूचक है कि भिन्न-भिन्न होकर बिखरनरे से अच्छा है की एक होकर समस्याओं को हल करना।

No comments:

Post a Comment