HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 12 October 2019

21 वर्षो से गो सेवा कर रहे वर्मा परिवार ने किया गो माता का अंतिम संस्कार

21 वर्षो से गो सेवा कर रहे वर्मा परिवार ने किया गो माता का अंतिम संस्कार


संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
               कोद -(अनिल मारू) नगर के गोसेवक सियाराम वर्मा ने अपने दोनों बेटों कालू वर्मा एवं बबलू वर्मा के साथ मिलकर गो माता का अंतिम संस्कार किया,गोसेवक परिवार पिछले 21 वर्षों से गौ माता की सेवा कर रहे थे,परिवार गौ माता को गंगा नाम से पुकारते थे, वर्मा परिवार गौ माता गंगा को परिवार का सदस्य मानते थे,कुछ वर्षों से गौ माता गंगा वृद्ध हो चली थी, एवं पिछले कुछ दिनों से वृद्धावस्था के चलते 8 दिनों से बीमार थी, वर्मा परिवार द्वारा गोमाता गंगा का पशु चिकित्सक से इलाज किया जा रहा था, लेकिन शुक्रवार की रात गंगा ने परिवार का साथ छोड़ गो धाम लोट गई, जिससे सभी परिवार जन काफी आहत हुए परिवार के कालू वर्मा ने गौ माता गंगा का विधिवत नगर में बैंड बाजों के साथ शव यात्रा निकाली,जिसमें नगर के कई  ग्रामीण भी शामिल हुए व नगर से दूर ग्राम सिंदुरिया मार्ग पर गौ माता गंगा का अंतिम संस्कार किया,जेसीबी की सहायता से गड्डा खोदकर गोसेवक परिवार एवं ग्रामीणजन युवाओ के साथ मिलकर कालू वर्मा ने 2 बोरी नमक डालकर गौमाता को दफनाकर ऊपर बड़े पत्थरो को जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए रखे गए।
        इस अवसर पर संतोष छप्पनिया, अनिल लक्कड़,दीपक भानिवाले, अनिल मारू,संदीप लक्कड़,महेंद्र वर्मा,जितेंद्र वैष्णव,जितेंद्र खोकर,बाबुलाल मालवीय,नीलेश पाटीदार, पुरुषोत्तम घाटीवाले,सोनू पाटीदार, संतोष वर्मा,भेरूलाल प्रजापत आदि ग्रामीणजन उपस्थित थे।
        कालू वर्मा ने बताया कि गौमाता गंगा का 13 वी कार्यक्रम में  नगर में कन्याभोज रखा जाएगा,जिसमें नगर के कन्या छात्रावास एवं स्कूल की कन्याओं को भोजन कराया जाएगा।
        बाबूलाल मालवीय ने बताया कि -" इस तरह गौ माता के अंतिम संस्कार के लिए शासन को सुविधाए मुहैया करवाई जाना चाहिए,जिसमें आर्थिक रूप से असक्षम वर्ग को गौमाता के अंतिम संस्कार के लिए राशि दी जाना चाहिए,साथ ही गौमाता के लिए अलग से मुक्तिधाम भी होना चाहिए।

No comments:

Post a Comment