HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 25 September 2019

कानवन थाना पुलिस बल को चोरी डकैती करने वाले गिरोह को पकड़ने में मिली एक और बड़ी सफलता

कानवन थाना पुलिस बल को चोरी डकैती करने वाले गिरोह  को पकड़ने में मिली एक और बड़ी सफलता 

संजय शर्मा संपादक 
हैलो -धार पत्रिका 
                 कोद - ( अनिल मारू ) कानवन थाना टीआई कमल सिंह गेहलोत एवं समस्त थाना पुलिस बल को चोरी-डकैती करने वाले गिरोह को पकड़ने में मिली एक और बड़ी सफलता का खुलासा मंगलवार की दोपहर 3 बजे कानवन थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया गया, जिसमें जिलामुख्यालय धार से एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार एवं जनपद मुख्यालय से एसडीओपी जयंत सिंह राठौर सहित समस्त कानवन थाना पुलिस बल एवं क्षेत्र के समस्त मीडियाकर्मियों के समक्ष एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार ने कानवन थाना पुलिस की सफलता पर एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने टीम को नकद इनाम देने की घोषणा की है बताया,बदमाशों से चुराई 12 भैंस,पिकअप वाहन,मोबाइल ,जिंदा कारतूस व कट्टा तलवार कट्टा आदी जप्त किया बताया, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टीआई गहलोत ने एसपी सिंह के निर्देशन एवं एसपी ओंकार सिंह एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार,एसडीओपी जयन्त सिंह राठौर के मार्गदर्शन में सोमवार की रात्रि में घेराबंदी करके  बिडवाल में पेट्रोल पंप पर डकैती की साजिश रचते 6 बदमाशों को पकड़ा, जिसमें उनि सुरेंद्र सिंह वास्कले, सउनि रेमसिंह बामनिया,प्रआर रविंद्र चौधरी, मनीष परमार ,राजकुमार मौर्य आरक्षक विपिन कटारा,कैलाश मंडलोई,ईश्वर गरुड़ा,बने सिंह,राजमहल, आरक्षक शाहरुख खान,आरक्षक भगवती चौहान,साइबर सेल आर प्रशांत एवं सैनिक जितेंद्र सोलंकी का आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग रहा।
                   पुलिस ने आरोपियों से क्षेत्र के अन्य अपराधों में पूछताछ की,जिसमें आरोपियों की गैंग ने ग्राम कलोदकला एवं कोद से 5 भैंस चुराना कबूला,बदनावर थाने से क्षेत्र ग्राम संदला,तिलगारा व कठोरिया से भी भेस चुराना कबूला,आरोपियों के कब्जे से कुल 12 भैंस जप्त की गई,जिनकी कीमत करीबन 6 लाख हैं।

No comments:

Post a Comment