HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 21 September 2019

कोद नगर में फैला मच्छरों का प्रकोप, रहवासियों ने की बचाओ की मांग

कोद नगर में फैला मच्छरों का प्रकोप, रहवासियों ने की बचाओ की मांग

संजय शर्मा संपादक 
हैलो  धार पत्रिका 
                     कोद -( अनिल मारू ) नगर सहित अधिकतर आबादी क्षेत्रों में वर्षा के मौसम में गली, मोहल्लों व घरो के अंदर तक मच्छरों मक्खियों की तादाद बढ़ती जा रही है,इससे डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों के मच्छर सहित कई वायरल बीमारियों के जीवाणु-विषाणु भी सक्रिय होकर बीमारियों को फैला रहे हैं, दीनदयाल नगर चावड़ा खेड़ी सहित समूचे नगर में रहवासियों की रात को चैन की नींद नसीब नहीं हो पा रही है, लोगों ने बताया कि पहले स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गांव में डीडीटी पाउडर एवं इसी प्रकार से कई प्रतिरोधक दवाइयों का छिड़काव किया जाता था, साथ ही जीवाणु प्रतिरोधकगोलियां एवं पेयजल हेतु पाउडर दिया जाता था, यह भी बताया कि नगर में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मच्छरदानी का भी वितरण नहीं किया गया, पंचायत स्तर पर भी इस समस्या को काबू पाने के लिए कोई कोई इंतजाम नहीं है, रहवासी स्वयं की व्यवस्था पर मच्छरों की समस्या से जूझ रहे हैं, घरों में मच्छरों को दूर करने के लिए मॉस्किटो कॉइल,ऑल आउट, फास्ट कार्ड,मच्छरदानी व इलेक्ट्रॉनिक्स रैकेट्स आदि पर आर्थिक व्यय करना पड़ रहा है,इसके अतिरिक्त लोगों द्वारा घरों में संध्या के समय धुँए की व्यवस्था की जा रही है,जिसमें नीम, लोबान ,कपूर ,तेज पान के पत्ते आदि की व्यवस्था घर के अंदर की जा रही है।नगर में कई स्थानों पर नियमित सफाई व कचरे का उठाव भी नहीं होता है, जिन नालियों की रोजाना सफाई नहीं होती या नालियों के ऊपर ढक्कन की व्यवस्था नहीं है,उन सभी जगह पर मच्छरों का प्रकोप फैला हुआ है।
                             स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधित इंतजाम नहीं होने के कारण लोगों के स्वास्थ्य बिगड़ने की आशंका को नहीं डाला जा सकता है,निजी क्लीनिको पर रोगियों की संख्या मैं निरंतर वृद्धि होती जा रही है, जिनमें डॉक्टर एलएन चौधरी एवं डॉ अजय पवार द्वारा अधिकतर लोगों को यह समझाइश दी जा रही है कि पीने के पानी को कुनकुना गर्म करके ही पिए, मच्छरदानी का प्रयोग करें ,आसपास गंदगी ना होने दें ,मटमैला पानी ना पिए,खुले में रखे दूषित खान पान से बचें छोटे च्चों का विशेष ध्यान रखें, बच्चों को फुल साइज कपड़े पहना कर रखें।"
              रविप्रताप सिंह राठौर,अनिल मेडिकल,संदीप खरसोदीया, अमन पाटीदार ,अरविंद नागर,हरि बाबा सहित कई  रहवासियों ने चिकित्सा विभाग से क्षेत्र में फोगिंग मशीन के द्वारा फोगिंग व दवा छिड़काव कर बीमारियों से बचाव के कारगार उपाय करने की मांग की है,जिससे क्षेत्र में मच्छरों पर अंकुश लगाया जा सके।

No comments:

Post a Comment