HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 19 September 2019

पुलिस विभाग नेे दी ग्राम रक्षा समिति को डिजिटल सिक्योरिटी

पुलिस विभाग  नेे दी ग्राम रक्षा समिति को  डिजिटल सिक्योरिटी 

 संजय शर्मा 
हैलो धार पत्रिका 
              कोद -(अनिल मारु ) नगर में गुरुवार को 2 बजे कानवन थाना टीआई कमल सिंह गेहलोत द्वारा नगर की ग्राम रक्षा समिति के सभी 90 सदस्यों की टीम को 112 इंडिया' मोबाइल ऐप से जोड़कर
                 एक नई डिजिटल सौगात दी गई,जिसमें धार की रेडियो टीम से एएसआई कमल घाटे व आरक्षक लोकेश बामनिया एवं कानवन थाना से आरक्षक राजमल मण्डलोई ने ग्राम रक्षा समिति के सभी सदस्यों को 112 इंडिया' मोबाइल ऐप के बारे में पूरी जानकारी एवं ऐप की ट्रेनिंग उपलब्ध करवाई,
        जिसके तहत सभी ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों ने अपने एंड्राइड मोबाइल में एप्स को इंस्टॉल कर रजिस्ट्रेशन करवाया।
                  एएसआई कमल घाटे ने सभी को बताया कि-" इस एप्स की मदद से नगर सहित अन्य स्थानों पर घटित होने वाली घटनाओं एवं वारदातों की सूचना डायल 100 पर भेजी जा सकती है इसके अतिरिक्त डायल हंड्रेड पर दर्ज आपातकालीन परिस्थिति की सूचना सभी सदस्यों को मोबाइल एप्स पर ही प्राप्त हो जाएगी, एप्स की सहायता से क्षेत्र में होने वाली अन्य घटनाओं की शिकायत भी दर्ज की जा सकती है,यह एक डिजिटल सिक्योरिटी जो पुलिस प्रशासन द्वारा ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को दी गई है।
          टीआई कमल सिंह गहलोत ने बताया- "की इस ऐप में खासतौर पर ‘शाउट’ (एचएचओयूटी) फीचर उपलब्ध किया गया है,जो आपात प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (ईआरएसएस) से जुड़ा हुआ है,देश भर में सभी तरह की आपात सेवाओं के लिए मोबाइल ऐप ‘112 इंडिया’ से जुड़कर इस मोबाइल ऐप से आपातकाल परिस्थितियों में फंसे लोगों को पुलिस, स्वास्थ्य, दमकल एवं अन्य एजेंसियों से तुरंत सहायता मिलेगी.ईआरएसएस में पुलिस (100), दमकल (101), स्वास्थ्य (108) और महिला (1090) हेल्पलाइनों को मिला दिया गया है. अब ये आपात सेवाएं एक ही नंबर ‘112’ पर मिलेंगी विभिन्न आपात सेवाओं के लिए एक ही नंबर रहेगा. यह धीरे-धीरे पूरे देश में शुरू होगा. यह अमेरिका के ‘911’ की तरह है। इस अवसर पर ग्राम रक्षा समिति के सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया एवं आभार प्रकट किया।

No comments:

Post a Comment