HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday, 12 September 2019

नगर पालिका परिषद धार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया गया

नगर पालिका परिषद धार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया गया

संजय शर्मा संपादक 
हैलो  धार पत्रिका 
         धार- स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर पालिका परिषद धार की सहयोगी संस्था डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट एंड सर्विसेस धार द्वारा राजस्थानी ड्रेस पहनकर मार्केट में पॉलीथिन प्रतिबंध, स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के बारे मे जन जागरूकता अभियान चलाया गया। टीम द्वारा अनाउंसमेंट के माध्यम से पॉलीथिन प्रतिबंध, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के बारे में नारे लगाए, पॉलिथीन उपयोगकर्ताओं को सख्त निर्देश दिए गए कि पॉलीथिन का उपयोग ना करें और ना ही करने दें।
     डिवाइन टीम द्वारा पॉलिथीन जप्त की गई व सूचित किया गया कि आगे से पॉलीथिन पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की जावेगी। पूरी डिवाइन टीम राजस्थानी ड्रेस में स्वच्छता ही सेवा, पॉलीथिन प्रतिबंध, स्वच्छता सर्वेक्षण2020, का सन्देश लेकर नगर पालिका से पाटीदार हॉस्पिटल होते हुए घोड़ा चौपाटी से मोहन टॉकीज होते हुए आनंद चौपाटी से राजवाड़ा तथा राजवाड़ा से बनियावाड़ी होते हुए बस स्टैंड से नगर पालिका पहुंची। टीम मेंबर के हाथों में बांस के टोपले और उन पर स्वच्छता ही सेवा और पॉलीथिन प्रतिबंध के स्लोगन और लोगो लगाए गए। 
                  स्वच्छता ही सेवा के बैनर के साथ में कचरा गाड़ी चली, मार्केट में कचरा पाया जाने पर डिवाइन टीम द्वारा साफ सफाई की गई और जब्त पॉलीथिन को भी कचरा गाड़ी में डाला गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अधिकारी विजय कुमार शर्मा, पियुश  जोशी  व डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट एंड सर्विसेस एवं देवीश्री अहिल्या चाइल्ड एंड यूथ डेवलपमेन्ट टिम के सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment