HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 9 August 2019

कलेक्टर श्रीकांत बनोठ एवं एसडीएम बीएस कलेश ने दिखाई मानवता रात भर बिताई डूब प्रभावितों के बीच

कलेक्टर श्रीकांत बनोठ एवं एसडीएम बीएस कलेश ने दिखाई मानवता रात भर बिताई डूब प्रभावितों के बीच

कलेक्टर बनोठ एवं एसडीएम की समझाइश के बाद मकान खाली करने लगे डुब प्रभावित क्षेत्रवासी

सत्येंद्र मिश्रा कुक्षी 
हैलो धार 
              कुक्षी - लगातार हो रही बारिश से नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है वही निसरपुर डूब प्रभावित क्षेत्र होने के कारण महा निवासरत रहवासीयो की धड़कने भी बढ़ती जा रही है वही इस स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है बीती रात कलेक्टर  श्रीकांत बनोठ एवं एसडीएम बी एस कलेश ने मानवता दिखाते हुए बरसते पानी में डूब प्रभावितो से लगातार संपर्क बनाते हुए उनके बीच उपस्थित होकर उनकी परेशानियां भी सुनी साथ ही उन्हें प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग करने की बात भी कही गई पूर्ण विस्थापन आदर्श बसाहट को लेकर प्रशासन द्वारा कार्य किए जा रहे हैं
              वहीं प्रशासन द्वारा लोगों के मकान खाली करने में भी प्रशासन पूरी तरह से सहयोगात्मक रूप से कार्य करता रहा डूब प्रभावितों को बचाकर अन्य स्थानों पर सुरक्षित स्थान पर ले जाना यह कार्य बीती रात चलता रहा अभी तक हुई बारिश से निसरपुर क्षेत्र में पानी निचली बस्तियों में घुसना शुरू हो गया है लगातार हो रही बारिश एवं बैक वाटर पानी से क्षेत्र में लगातार परेशानियों का असर देखा जा रहा है 
               वहीं गुरुवार का इंदौर कमिश्नर आकाश त्रिपाठी भी निसरपुर पहुंचे उन्होंने स्थिति का जायजा लिया उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित भी किए प्रशासन द्वारा निसरपुर में बिजली भी काट दी गई है प्रशासन द्वारा वाहन सुविधा के माध्यम से मकानों को खाली कराया जा रहा है वाहनों को डूब प्रभावित क्षेत्र के लिए वाहनों का अधिकृत किया गया एसडीएम बीएस कलेश ने बताया मुआवजा को लेकर 
             प्रशासन द्वारा कार्य किए जा रहे हैं सही लोगों को मुआवजा दिया जाएगा जिस की सूची का प्रकाशन भी किया गया है डूब प्रभावित क्षेत्र में प्रशासन पूरी तरह से तैयार है हर परिस्थिति में प्रशासन अलर्ट है निसरपुर क्षेत्र में अपनी स्वेच्छा से लोग अपने मकान खाली करने में लगे हैं प्रशासन द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है

No comments:

Post a Comment