HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 1 August 2019

जामदा भूतिया के ईनामी बदमाश पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह की टीम ने किया गिरफ़्तार

जामदा भूतिया के ईनामी बदमाश  पुलिस अधीक्षक  आदित्य प्रताप सिंह की टीम ने किया गिरफ़्तार 

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका 
                 धार- जिले में लगातार हो रही लूटए डकैती व चोरी की घटनाओं में थाना टांडा क्षेत्र के ग्राम जामदा भूतिया के बदमाषों की संलिप्तता होने से उन बदमाशों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक धार आदित्य प्रताप सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार  ओंकर कलेश के निर्देशन में धार जिलें के समस्त सीएसपी व एसडीओपीए थाना प्रभारीयों के साथ.साथ धार क्राईम ब्रांच सायबर प्रभारी संतोष पाण्डेय को लगाया गया था।
                  क्राईम ब्रांच धार प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को मुखबीर से सूचना मिली कि टांडा थाना क्षेत्र के ग्राम जामदा भूतिया का कुख्यात बदमाश शरदु पिता मडिया भील एक चोरी की मोटर सायकल क्रमांक एमपी 11 एमएम 4218 से अपने गांव भूतिया से भोपावर होता हुआ राजगढ़ जाने वाला है।   
       मुखबीर की सूचना महत्वपूर्ण होने से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जाकर एसडीओपी सरदारपुर  ऐष्वर्य शास्त्री के नेतृत्व में थाना प्रभारी इन्चार्ज  सरदारपुर  भूपेन्द्रसिंह परिहार एवं उनकी टीम एवं क्राईम ब्रांच धार की टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया। क्राईम ब्रांच धार टीम द्वारा भोपावर.राजगढ़ रोड़ पुलिया के पास नाकाबंदी की। कुछ देर बाद भूतिया तरफ से मुखबीर द्वारा बताई एचएफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक एमपी 11 एमएम 4218 पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखा। जिसे टीम ने रोकने का प्रयास किया किन्तु नही रूका व मोटर सायकल तेज रफ्तार से भगाता हुआ राजगढ़ की ओर भागाए जिसका पीछा क्राईम ब्रांच टीम द्वारा किया गया। इतने में भोपावर ग्रिड के आगेए सामने से एसडीओपी सरदारपुर एवं थाना प्रभारी;इंचार्जद्ध सरदारपुर मय पुलिस टीम के सामने से आ गए। पुलिस से बचने के लिए उस व्यक्ति ने अपनी मोटर सायकल को पास के गड्डे में कूदा दी। जिससे वह स्लीप होकर गिर गया। दोनो टीम द्वारा उस व्यक्ति को धरदबोचा। व्यक्ति से नाम पता पूछते अपना नाम शरदू पिता मडिया भूरिया जाति भील उम्र 20 साल निवासी भुरिया फलिया ग्राम भुतिया थाना टांडा जिला धार का होना बताया। तथा मोटर सायकल चोरी की होना बताई। टीम द्वारा मोटर सायकल के नम्बर एमपी 11 एमएम 4218 के आधार पर सर्च करने पर मोटर सायकल के चेचिस व इंजन नम्बर अलग.अलग मिला। मोटर सायकल के इंजिन भ्।11म्ज्ञळ9श्र03960 व चेचिस नम्बर डठस्भ्।11र्।ळ9श्र03891 से चेक करते मोटर सायकल मंदसौर जिलें की होना पाई। टीम द्वारा आरोपी से वाहन जप्त कर वाहन मालिक के संबंध में  जानकारी जुटा रही है। आरोपी सरदू को मोटर सायकल से गिरने से हाथ व शरीर पर चोट आई। जिसका इलाज कराया जाना आवष्यक होने से उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया।
धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह की टीम ने जामदा भूतिया के 30 के इनामी कुख्यात डकेत को पकड़ा 
                     बाद उपचार आरोपी से हिकमत.अमली से पूछताँछ करने पर आरोपी शरदू ने बताया कि वह भूतिया गांव का रहने वाला है। तथा भूतिया के ही रहने वाले अपने अन्य साथियों जिसके नाम निम्नांनुसार है.
1      भंगू पिता सगवान भील निवासी होलीबयडा थाना टांडा जिला धार
2      फकरिया पिता गोलू भील निवासी होलीबयडा थाना टांडा जिला धार
3     मेहरू पिता कालू भील निवासी होलीबयडा थाना टांडा जिला धार
4      भाया उर्फ भैयू भील निवासी भूतिया थाना टांडा जिला धार
5     गनिया पिता कालू भील निवासी जामदा थाना टांडा जिला धार
6      चमरिया पिता सेकडिया भील निवासी जामदा थाना टांडा जिला धार
7      सदन भील निवासी भूतिया थाना टांडा जिला धार
8      रमिया पिता टेटिया भील निवासी जामदा थाना टांडा जिला धार
9      करणसिंह पिता मागिया भील निवासी भूतिया थाना टांडा जिला धार
10    टीकू भील निवासी राताकोट हाण्मुण् पीपरपाडा थाना टांडा जिला धार
             के साथ मिलकर धार जिलें में कई लूट व डकैती की वारदात की है। तथा हमने दो मोटर सायकल भी चुराई हैए जो मैंने मेरे घर में रखी हुई है। आरोपी की निषादेही पर टीम द्वारा आरोपी शरदु के घर से दो मोटर सायकल बरामद की है | थाना सरदारपुर पुलिस द्वारा दोनो वाहन को धारा 41;1.4द्धए 102 जाण्फौण् एवं 379 भादवि में जप्त किया गया।

No comments:

Post a Comment