HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 29 August 2019

जय बाबा रामदेव जन्मोत्सव मेला धार में धुमधाम से मनाया जायेगा

जय बाबा रामदेव जन्मोत्सव मेला धार में धुमधाम से मनाया जायेगा

संजय शर्मा संपादक 
हैलो -धार पत्रिका 
                 धार - प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी 1 सितंबर  रविवार को भादवा सुदी दूज(बिज) श्री बाबा रामदेव भगवान का जन्मोत्सव मेला स्थानीय श्री रामदेव जी मंदिर नौगाँव धार में बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा। श्री बाबा रामदेव को सभी जाती धर्म के लोग बड़ी श्रद्धा से मानते है, और बाबा सभी की मनोकामना पूर्ण करते है, लोग उन्हें रामापीर कहकर भी कलयुग के अवतार के नाम से भी पुकारते हैं। बाबा निर्धन को धन,निसंतान को संतान, रोगी को निरोगी काया,सुख एवमं वैभव देते है,लोग उल्टा स्वस्तिक बनाकर मन्नत पूरी होने व पर स्वस्तिक सीधा बनाकर मन्नत उतारते है। मन्नत में भगत श्रद्धालु,चाँदी के छत्र,नारियल,लड्डू मिश्री से बच्चे को तोलते है, बाबा को चूरमा बाटी का भोग लगाते है आज ही सैकड़ो मन्नते उतारी जाती है स्मरण रहे की बाबा रामदेव का सम्पूर्ण शहर में एक ही मंदिर है जो बड़े गणपति मंदिर नौगाँव के पास स्थित है, भगवान विष्णु का अवतार रामदेव भगवान के रुप में रुनिजा रामदेवरा राजस्थान में राजा अजमल के घर पालने में हुआ था, वह आज भी लाखों की संख्या में भगत श्रद्धालु लोग पैदल यात्रा कर जाते है।
                 श्री बाबा रामदेव का मंदिर का निर्माण मूर्ति प्रतिष्ठा सन् 1972 में स्व.श्रीमती भागवंती बाई खैर (दादी माँ) ने करवाया था।पुनः मंदिर जिर्णोधार एवमं भगवान रामदेव की बड़ी मूर्ति सन् 1982 साथ में राधा कृष्ण षिव पार्वती की प्रतिमा स्थापित पुत्र श्री दयाराम जी खैर एवमं बहु श्रीमती तारा बाई व पौत्र स्व. श्री चन्दªषेखर खैर ने की थी, तब से अब तक बाबा रामदेव भगवान की मंदिर व्यवस्था जन्मोत्सव कार्यकृम मेले का संचालन खैर परिवार के गणेष खैर,सुरेष खैर,उमेष खैर,चेतन खैर,मोहन खैर परिवार के द्वारा सुचारु रुप से किया जा रहा है प्रातः 10 बजे बाबा का निषान ध्वज शोभायात्रा के रुप में रामदेव भवन खैर निवास विवेकानन्द मार्ग नौगाँव से झंडा चैपाटी,लक्ष्मी नारायण मंदिर हनुमान चैक,श्रीराम मंदिर होता हुआ नौगाँव से रामदेव मंदिर परिसर पहुँचेगा। एवमं महाआरती 11ः00 बजे होगी व पूरा दिन प्रसादी वितरण किया जायेगा जनता से मेला आयोजक द्वारा झुला ,खिलौने , फुग्गे वाले प्रसादी दुकान फोटो व हार फुल की दुकान लगाकर मेला प्रांगण की शोभा बढ़ावे। निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर आरती प्रसादी का लाभ लेवें।

No comments:

Post a Comment