HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 19 August 2019

संजीवनी काॅलेज आॅफ नर्सिंग का वार्षिकोत्सव एवं पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया

संजीवनी काॅलेज आॅफ नर्सिंग का वार्षिकोत्सव एवं पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया 

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका 
          धार-  संजीवनी काॅलेज आॅफ नर्सिंग, तिरला एवं धार काॅलेज आॅफ नर्सिंग, धार के वार्षिकोत्सव एवं पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन मिलन महल के प्रागंण धार मे सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्यअतिथिके रूप मे अंतराष्ट्रीय हास्य कवि संदीप शर्मा, जिला आयकर अधिकारी अरूण शर्मा एवं पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह नीमखेडा उपस्थित थे एवं विशिष्ठअतिथि के रूपसिविल सर्जन डाॅ. एम.के.बोरासी, वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. यू.सी.व्यास, चौधरी हाॅस्पिटल के संचालक डाॅ. ए.के.चौधरी एवं महाजन हाॅस्पिटल के संचालक डाॅ.एम.एम.महाजन उपस्थित थे। 
                कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष डाॅ.बी.आर.पाटीदार ने की । इस अवसर पर अतिथियो ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। अतिथियो के परिचय एवं सम्मान मे संस्था अध्यक्ष डाॅ.बी.आर.पाटीदार ने स्वागत भाषण दिया एवं बताया कि संस्था से प्रशिक्षित विद्यार्थी धार नगर के समस्त चिकित्सालयो एवं इंदौरके मल्टीस्पेस्लिस्ट चिकित्सालयो मे कार्यरत है। समारोह में  संस्था के विद्यार्थीयो ने कई मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम एवं शिक्षाप्रद नाटक का मंचन प्रस्तुत किया।संस्था मे प्रथम स्थान पर कोर्स सम्पन्न करने वाले समस्त विद्यार्थीयो को मेडल एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित किया वही संजीवनी संस्था की बेच टाॅपर कु. पार्वती मण्डलोई एवं बेस्ट स्टुडेंट अवार्ड कु. करूणा पाटीदार को प्रदान किया गया इसी प्रकार धार काॅलेज आॅफ नर्सिंग, धार की बेच टाॅपर कु. गना मोहनीया एवं बेस्ट स्टुडेंट अवार्ड कु. गायत्री मण्डलोई को प्रदान किया गया। 
             कवि संदीप शर्मा ने अपनी कविताओं के माध्यम से समा बांध दिया एवं उपस्थित जनो को गुदगुदाया एवं षिक्षाप्रद कविताओ के माध्यम से विद्यार्थीयो का मार्गदर्षन किया। जिला आयकर अधिकारी अरूण शर्मा ने अपने उद्बोधन मेविद्यार्थीयो की प्रस्तुती की सराहना करते हुये कहा कि शिक्षा के साथ जिज्ञासा का होेना भी बहुत जरूरी है। पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह नीमखेडा ने कहा कि परिश्रम ही सफलता की पूंजी है। डाॅ.ए.के.चौधरी ने कहा कि नर्सिंग को नोबल प्रोफेशन बताते हुये विद्यार्थीयो को सेवाभाव से कार्य करने की प्रेरणा दी। डाॅ. एम.एम.महाजन ने नर्सिंग को चिकित्सा जगत की महत्तवपूर्ण इकाई बताते हुये पुरूस्कृत विद्यार्थीयो की सराहना की। डॉ एम.के.बोरासी ने कहा कि सेवा ही परमधर्म है और विद्यार्थीयो के प्रशिक्षण के दौरान अनुशासित होने की सराहना की। 
                  डाॅ.यू.सी.व्यास ने कार्यक्रम को बहुत मनमोहक बताते हुये विद्यार्थीयो की प्रषन्सा की।इस अवसर पर संस्था की और से वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन धार काॅलेज के प्राचार्य अनुषंकर पिल्ले ने किया, संचालन सलीना खान एवं मार्लिन पीटर ने किया, संस्था संचालन डाॅ. आशीष चौहान ने अपने उद्बोधन मे बताया कि न केवल ज्ञान बल्कि सम्पूर्ण विकास ही हमारा उद्वेष्य है ताकि संजीवनी व धार काॅलेज के विद्यार्थी समाज मे अपनी सेवाऐ आत्मियता एवं आत्मविष्वास के साथ दे सके व अपने जीवन मे आत्मनिर्भर बन सके। संस्था की सी.ई.ओ. मोनिका चौहान, डाॅ.शर्मीला पाटीदार, डाॅ.रितेश  पाटीदार, डाॅ. प्रियाश्री माहेष्वरी, गौरव दधिच, विनित चौहान, अंजली राठौर, डाॅ. आशा बिलवाल, हेमलता जाट, प्रीती शुक्ला एवं समस्त स्टाॅफ उपस्थित था, आभार प्रदर्षन नरेंद्र नागर ने किया।

No comments:

Post a Comment