HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday, 17 August 2019

लिटिल फ्लावर इंटरनेशनल हायर सेकंडरी स्कूल तोरनोद के बच्चों व स्टाफ ने अनोखी तरह से रक्षाबंधन पर्व मनाया

लिटिल फ्लावर इंटरनेशनल हायर सेकंडरी स्कूल तोरनोद के बच्चों व स्टाफ ने अनोखी तरह से रक्षाबंधन पर्व मनाया 

संजय शर्मा संपादक 
हैलो -धार पत्रिका 
               धार- लिटिल फ्लॉवर इंटरनेशनल हायर सेकंडरी स्कूल तोरनोद धार में 73 वे स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन के अवसर पर विद्यालय में विद्यर्थियों के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सहायक जिला शिक्षा अधिकारी  जयंत जोशी जी , डॉ. गंगाराम पटेल, समाज सेवी एवं पर्यावरण प्रेमी लोधा अर्जुन हाड़ा  , स्कूल संचालक . के.एल.दसाया , सहायक संचालक  रणजीत दसाया, स्कूल प्राचार्य  मति रश्मि हजारी , प्रेमसिंह निनामा , एवं स्कूल के समस्त स्टाफ ओर पालकगण उपस्थित थे मंच संचालन  मति पम्मी सिंग गौतम  ने किया 
     अंत में कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात स्कूल प्रांगण में अतिथियों , स्कूल स्टाफ ओर विद्यार्थियों के द्वारा पौधा रोपण किया गया और विद्यालय की छात्राओ ने रक्षाबंधन के अवसर पर पौधों को राखी बाँधकर पौधों की रक्षा करने का संकल्प लिया साथ ही पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया ।

No comments:

Post a Comment