HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 27 July 2019

शौर्या दल सदस्यों का प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न , शौर्या दल ग्रामीण सामुदायिक सामाजिक पहल

शौर्या दल सदस्यों का प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न , शौर्या दल ग्रामीण सामुदायिक सामाजिक पहल 

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका 

धार - महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा एवं शोषण प्रभावी अंकुष लगाने महिलाओं को विपरित परिस्थतियों में सहायता एवं सलाह प्रदान करने हेतु प्रत्येक ग्राम एवं वार्ड स्तर पर शौर्या दलो का गठन किया गया है । शौर्या दल का गठन संबंधित ग्राम/वार्ड के जागरूक महिला एवं पुरूषों को सम्मिलित कर किया जाता है ।    
                 शौर्या दल के सदस्यों हेतु जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । प्रशिक्षण का आरंभ श्रीमती भारती डांगी सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास द्वारा किया गया उन्होने शौर्या दल के कार्याे पर विस्तार से चर्चा की।
   शौर्या दल मास्टर ट्रेनर श्रीमती लेखा शर्मा द्वारा शौर्या दल सदस्यों को उनके कार्यो के संबंध में बताया श्रीमती व्यास वरिष्ठ आं.प्र.केन्द्र धार द्वारा महिलाओं को उपयोगी जानकारी प्रदान की गई ।  श्रीमती सरोज ठाकुर, प्रशसक वन स्टाॅप सेन्टर धार द्वारा प्रतिभागीयों को वन स्टाॅप सेन्टर के कार्यो एवं वहा से महिलाओं को प्रदान की जाने वाली सहायता के सम्बंध  में बताया । 
             सुश्री विघा सोनाने बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा उपस्थित प्रतिभागीयों को किशोर न्याय अधिनियम के अंन्तर्गत निराश्रित एवं सहायता की आवष्यकता वाले बच्चों के संबंध में की जाने वाली प्रक्रिया उनके संस्थागत एवं पारिवारिक पुर्नवास के लिये किये जाने कार्यो एवं बच्चों के दत्तक के संबध में जानकारी प्रदान की ।
             प्रशिक्षण में  बलराम ठाकुर संरक्षण अधिकारी आई.सी.पी.एस. सुश्री प्रिती ठाकुर एवं श्री दिनेश  अलावा, पर्यवेक्षण महिला एवं बाल विकास लगाभग 300 प्रतिभाागी उपस्थित रहे । प्रषिक्षण के अंत में श्रीमती सेलिना मिन्ज परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना धार ग्रामीण द्वारा प्रशिक्षण में सम्मिमिल हुये आमंत्रित अतिथियों एवं सभी प्रतिभागियो का आभार व्यक्त किया । 

No comments:

Post a Comment