HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 27 July 2019

लाड़ों अभियान के तहत् एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

लाड़ों अभियान के तहत् एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन 

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका 
                धार - प्रदेश को बाल विवाह मुक्त बनाये जाने हेतु विभाग द्वारा चलाये जा रहे लाड़ों अभियान के तहत् बाल विवाह प्रतिषेघ अधिनियम 2006 के प्रावधानों पर एक दिवसीय प्रषिक्षण का आयोजन शासकीय बालिका छात्रावास धार मे किया गया  
               कार्यशाला का शुभारंभ महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती भारती डांगी नेे किया एवं बालिकाओं को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, एवं बाल विवाह के दृष् परिणामों से अवगत करवाया  ।  कार्यक्रम मे उपस्थित सिटी मजिस्ट्रेट सुश्रीे दिव्या पटेल ने बालिकाओं को षिक्षा की अनिवार्यता और विद्यार्थी जीवन के बारे मे समझाया। जिला आयुष अधिकारी श्रीमती हंसा बारिया ने बालिकाओं से स्वास्थ्य के बारे मे चर्चा की, विधिक सेवा अधिकारी जिला अधिकारी श्रीमती रेखा द्विवेदी वर्मा ने बालिकाओं से सुरक्षा के बारे मे चर्चा की तथा उन्हें कानूनी प्रावधानों के बारे मे बताया। काउंसलर श्रीमती ज्योति पाल द्वारा पाॅक्सों एक्ट के अंतर्गत सुरक्षित  स्पर्श-असुरक्षित  स्पर्श एवं बाल अधिकारो बारे मे जानकारी दी बालिकाओं को ‘‘कोमल’’ फिल्म एवं ‘‘लाइक सिस्टर्स’’ फिल्म भी दिखाई गयी 
              कार्यक्रम में प्रशासक वन स्टॅाप सेंटर धार की श्रीमती सरोज ठाकुर एवं शा. आनंद बालक विद्यालय क्र. 2 की प्राचार्य श्रीमती अनिता शर्मा की अधीक्षिकाएं, संरक्षण अधिकारी श्री बलराम ठाकुर एवं लगभग 300 से भी ज्यादा बालिकाएॅ उपस्थित रही  
                हुई तत्पष्चात अंत मे महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्रीमती भारती डांगी ने बालिकाओ को बताया  कि बाल विवाह ना ही स्वयं का होने दे ना ही किसी ओर का होने दे अगर ऐसा कही भी होता है तो उसकी शिकायत चाईल्ड हेल्प लाईन न. 1098 पर साथ ही पुलिस को शिक्षक को या महिला एवं बाल विकास विभाग को भी कर सकते है। कार्यक्रम में अंत में सभी आमंत्रित अतिथियों का आभार प्रदर्शन  किया एवं कार्यक्रम के संबंध में फिडबैक लिया गया ।  

No comments:

Post a Comment