HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 23 July 2019

डॉ भय्यूजी महाराज की प्रेरणा से सूर्योदय परिवार द्वारा निःशुल्क संचालित स्कूल में स्कूल वाहन का लोकार्पण किया

डॉ भय्यूजी महाराज की प्रेरणा से सूर्योदय परिवार द्वारा निःशुल्क संचालित स्कूल में स्कूल वाहन का लोकार्पण किया

विधिक जागरूकता के तहत स्कूली बच्चों को गुड टच  बेड टच एंव स्वछता की जानकारी देकर बच्चों से पौधा रोपण कराया 

संजय शर्मा 
हैलो - धार पत्रिका 
                धार - समीप ग्राम तोरनोद में डॉ भय्यूजी महाराज की प्रेरणा से निर्धन व गरीब परिवार के बच्चों को बेहतर शिक्षा के उद्देश्य से सूर्योदय धरती पुत्र ज्ञान प्रबोधिनी स्कूल सूर्योदय परिवार द्वारा निःशुल्क संचालित किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को लाने के लिए स्कूली वाहन श्री सदगुरू दत्त  धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट इंदौर सचिव भय्यूजी  महाराज पत्नी डॉ आयुषी देशमुख द्वारा भेंट किया गया जिसका लोकार्पण मुख्य अतिथि श्री राजाराम बड़ोदिया जिला अपर न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार ने सूर्योदय धरती पुत्र ज्ञान प्रबोधिनी स्कूल स्कूल तोरनोद में किया 
           साथी ही स्कूली बच्चों को विधिक सेवा जागरूकता के तहत गुड - टच - बेड टच  की जानकारी बच्चों को दी गई । न्यायाधीश श्री  बड़ोदिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार भी बच्चों को आज के युग मे बहुत जरूरी है अच्छे संस्कार अच्छे वातावरण से मिलते हैं , आध्यात्मिक संत डॉ भय्यूजी महाराज ने इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर यहा पर विद्यालय का निर्माण किया गया होगा । संस्था द्वारा गरीब परिवारों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करना सराहनीय कार्य है।
              अतिथि व स्कूली बच्चों द्वारा परिसर में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पर्यावरण विद डॉ अमृत पाटीदार के मार्गदर्शन में पौधा रोपण भी किया गया।अंत में सभी बच्चों को फल व चॉकलेट अतिथियों द्वारा वितरण की गई। 
           इस अवसर पर स्कूल समिति अध्यक्ष संजय शर्मा , सचिव विकास शर्मा खरसोड़ा, कोषाध्यक्ष हरीश रघुवंशी,प्राचार्य श्रीमती रविता तिवारी , शिक्षिका फुलकुवर मालीवाड़ा , निवेदिता शर्मा सदस्य शांतिलाल शर्मा,प्रवीण टांक, पैरालीगल वालेंटियर्स श्रीमती लेखा शर्मा,सहित अनेक लोगों उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment