HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 31 July 2019

धार पुलिस को बड़ी सफलता बदमाशों से 50 बाइक, 4.50 किलो चांदी जब्त, 3 लूट का खुलासा, 25 वाहन और मिलने की उम्मीद

धार पुलिस को बड़ी सफलता बदमाशों से 50 बाइक, 4.50 किलो चांदी जब्त, 3 लूट का खुलासा, 25 वाहन और मिलने की उम्मीद

जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत वाहनों की चेकिंग के दौरान क्राइम ब्रांच, बाग व कुक्षी पुलिस ने जामदा भूतिया के बाइक चोर.गिरफ़्तार 
संजय शर्मा संपादक 
 हैलो धार पत्रिका  
            धार - जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत वाहनों की चेकिंग के दौरान क्राइम ब्रांच, बाग व कुक्षी पुलिस ने जामदा भूतिया के बाइक चोर गिराेह को गिरफ्तार किया है।  इसका खुलासा एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने कंट्रोल रूम में प्रेसवार्ता में किया। एसपी सिंह ने बताया कि 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 50 बाइक जब्त की गई है। 25 बाइक और जब्त हाे सकती है। इसके अलावा बाग-टांडा में की गई तीन लूट का भी खुलासा हुआ। करीब 4.50 किलो चांदी जब्त की गई है। आरोपियों के पास से देशी कट्‌टा और कारतूस भी बरामद किया गया है। सभी की कीमत करीब 28 लाख रुपए बताई जा रही है। 
               क्राइम ब्रांच प्रभारी संतोष पांडे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाग बायपास रोड पर गिरोह का सरगना मानसिंह आने वाला है। टीम बनाकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। मानसिंह की निशानदेही पर अन्य 12 आरोपी गिरफ्तार किए गए। पूछताछ में बाइक चोरी करना कबूल किया। बदमाशों ने बताया कि इंदौर, देवास, बड़वानी, आलीराजपुर सहित अन्य जिलों से बाइक चुराकर लाते थे। उन्हें आसपास के क्षत्रों में बेचते थे। उनके बताए स्थानों से 50 बाइक बरामद की गई है। 
पुलिस गिरफ्त में जामदा भूतिया के आरोपी। 
                बाग-टांडा में की थी तीन लूट : पुलिस के अनुसार बदमाश बाइक के साथ ही लूट की वारदातों में भी सक्रिय थे। बाग व टांडा में इन पर अपराध क्रमांक 46/18 धारा 394 भादंवि, अपराध क्रमांक 194/18 धारा 394 व अपराध क्रमांक 288/18 धारा 394 भादंवि सहित अन्य अपराधों में लूट करना स्वीकार किया। 
मारपीट कर चांदी से भरा बैग लूट ले गए थे : बाग थाने में अपराध क्रमांक 251/19 धारा 394, 395 भादंवि में फरियादी शुभम सोनी निवासी टांडा ने बताया था कि मारपीट कर बदमाश चांदी से भरा बैग लूट ले गए थे। करीब 4.50 किलो चांदी के आभूषण एवं अन्य अपराधों में मंगलसूत्र, घड़ी, हेलमेट, कपड़े आदि बरामद कर लिए गए हैं। 
मानसिंह की उम्र ज्यादा होने से वही चलाता था गैंग 
            बताया जा रहा है कि सभी आरोपियों की उम्र लगभग 20 व 21 साल की है। मानसिंह की उम्र 25 वर्ष होने से वही गैंग चलाता था। मानसिंह के पास से ही एक देसी कट्‌टा, कारतूस व आरोपी जितेंद्र काठी के पास से एक पिस्टल बरामद हुई है। पुलिस ने बाइक खरीदने वालों को भी गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ जारी है। 
आरोपी मानसिंह पिता ज्ञानसिंह (25), राजेश पिता वेरांग (20), प्रदीप पिता कासम (21), रगन पिता भेरूसिंह (19), दिनेश बारका, राजेश पिता रूपसिंह, जितेंद्र पिता पातालसिंह, विजय जमरा, संजय पिता सैकडिया, सुनिल पिता मोहन, कमलेश पिता खुमसिंह, सरदार पिता केलसिंह को गिरफ्तार किया गया है। 
             कार्रवाई में कमलेश सिंघार थाना प्रभारी बाग, क्राइम ब्रांच प्रभारी संतोष पांडे, प्रआ. रामसिंह, साइबर क्राइम विशेषज्ञ आर. सर्वेश व प्रशांत, एसआई सुरेंद्र कनेश, विजय वास्केल, गुलाबसिंह सहित अन्य शामिल थे।

No comments:

Post a Comment