HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday, 10 June 2019

जिले में रासायनिक का खाद का भण्डारण एवं ऋण वितरण शत्-प्रतिशत सुनिश्चित करें- नवागत कलेक्टर श्रीकांत बनोठ

जिले में रासायनिक का खाद का भण्डारण एवं ऋण वितरण शत्-प्रतिशत सुनिश्चित करें-  नवागत कलेक्टर श्रीकांत बनोठ

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका 
                   धार  - जिले में खरीफ सीजन के लिए रासायनिक उवर्रकों के भण्डारण एवं ऋण वितरण की समीक्षा बैठक सोमवार को यहॉं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सभाकक्ष में नवागत कलेक्टर  श्रीकांत बनोठ की अध्यक्षता में आयोजित हुई। श्री बनोठ ने जिले में खरीफ सीजन के लिए रासायनिक उवर्रकों के भण्डारण और ऋण वितरण कार्य की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और रासायनिक उवर्रक का उठाव लक्ष्य अनुरूप न होने पर नाराजगी जाहिर की तथा उवर्रक का भण्डारण एवं किसानों को ऋण वितरण 7 दिवस में शत्-प्रतिशत प्रगति लाने के निर्देश दिए।
                      इस बैठक में श्री बनोठ ने जय किसान ऋण माफी योजना के तहत स्वीकृत पी.ए. एवं एन.पी.ए. प्रकरणों के सभी किसानों कों शत-प्रतिशत ऋण वितरण करने के निर्देश दिए। साथ ही जिन किसानों को पी.ए. योजनान्तर्गत 50 हजार रूपये से अधिक के ऋण माफी के प्रकरण की स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि पी.ए. योजनान्तर्गत 50 हजार से अधिक की किसानों की ऋण माफी की कार्यवाही प्रचलित है। कलेक्टर श्री बनोठ ने निर्देश दिए है कि यदि ये किसान ऋण एवं कृषि आदान प्राप्त करना चाहते है, तो ऐसे सभी किसानों के ऋणों को पूर्व वर्षो की भांति प्रचलित प्रक्रिया अनुसार ऋण प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जावे। 
                       श्री बनोठ ने कहा कि निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति समय पर की जावें, अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जावेंगी। श्री बनोठ ने सहकारिता विभाग तथा कृषि विभाग से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने मैदानी अमले को खाद तथा ऋण माफी योजना में और अधिक प्रगति लाने के लिए सक्रिय होकर कार्य करने के लिए निर्देशित करें। उन्होने अधिकारियों से कहा कि वे निर्देशों का कड़ाई से पालन करें, अन्यथा कार्य में लापरवाही करने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावेंगी। उन्होने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का जायजा भी लिया और आवश्यक निर्देश दिए।
            इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक  आर.एस. वसुनिया, उप संचालक कृषि आर.एल. जामरे और उपायुक्त सहकारिता श्रीमती भारती शेखावत तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment