HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday, 21 June 2019

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर धार में सामूहिक योग प्रदर्शन का आयोजन हुआ

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर धार में सामूहिक योग प्रदर्शन  का आयोजन हुआ

संजय शर्मा 
हैलो -धार पत्रिका
          धार -  पंचम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  धार जिले में भी मनाया गया। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को भारतीय खेल प्राधिकारण के हाल में  सामूहिक योग का प्रदर्शन किया गया।
             इस योग प्रदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर  श्रीकांत बनोठ ,पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, वनमंडलाधिकारी एस के सागर, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक  रूपेश कुमार द्विवेदी,  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धार वीरेन्द्र कटारे, तहसीलदार श्री भास्कर गाचले, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश कुमार व्यास, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग  ब्रजेश चंद्र पांडे विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी , महाविद्यालयो तथा विभिन्न स्कूलो के छात्र-छात्राऐं , शिक्षिकाऐं, प्राचार्यगण , एनसीसी, एनएसएस, पुलिकर्मियो, शासकीय सेवको जन प्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिको ने भाग लिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में म.प्र गान तथा कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय गान गाया गया। 

         इस अवसर पर चालन क्रिया, ग्रीवाचालन, स्कंध खिचाव, स्कंध चालन, कटी चालन, घुटना चालन, खड़े होकर किये जाने वाले आसन- ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, बैठकर किये जाने आसन- भद्रासन, वज्रासन, अर्थ उष्ट्रासन, उष्ट्रासन, शषांकासन, उत्तान, मंडूकासन, वक्रासन, उदार के बल लेटकर किये जाने वाले आसन- मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, पीठ के बल लेटकर किये जाने वाले आसन- सेतुबंधासन, उत्तानपादासन, अर्ध हलासन, पवनमुक्तासन, शवासन, इनके अलावा कपालभाति, प्राणायम, ध्यान संकल्प का योगासन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अरूणा बोडा ने किया। 



No comments:

Post a Comment