सहकारी बैंक में जय किसान ऋण माफी योजना, रासायनिक खाद एवं ऋण वितरण की समीक्षा
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार - जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या,धार के मुख्यालय धार में रासायनिक खाद, बीज के भण्डारण व किसानों को खाद वितरण तथा जय किसान फसल ऋण माफी योजनान्तर्गत पात्र किसानों को आगामी खरीफ ऋण उपलब्ध कराने हेतु बैंक के जिले में कार्यरत समस्त शाखा प्रबंधक की बैठक आयोजित की गई।
उक्त बैंठक में माननीय विधायक महोदय पांचीलाल जी मेडा विधानसभा क्षेत्र धरमपुरी एवं सरदारपुर प्रतिनिधि श्री देवेन्द्र सतपुडा, बदनावर विधायक प्रतिनिधि विक्रम पटेल, मनावर विधायक प्रतिनिधि मिलिनसिंह अलावा एवं बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.एस.वसुनिया की उपस्थिति में समिक्षा की गई। बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.एस. वसुनिया द्वारा निर्देष दिये की जय किसान ऋण माफी योजानान्तर्गत समस्त पात्र किसानों को खाद का वितरण शत प्रतिषत करने के निर्देष दिये। बैठक को धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेडा द्वारा सम्बोधित किया जाकर किसानों को खाद, बीज एवं नगद ऋण वितरण सुगमता से उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। साथ ही किसानों की किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उसे तत्काल निराकरण करने के निर्दष दिये गये। विधायक प्रतिनिधियों द्वारा भी बैंठक को सम्बोधित किया गया। संचालन दीपक शुक्ला ने किया।उक्त जानकारी मोतीलाल पाटीदार यो.वि. अधिकारी द्वारा दी गई।
No comments:
Post a Comment